कसमार: कसमार प्रखंड की मुरहलसूदी पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय मांझडीह (चौड़ा) में कार्यरत रसोइया शुषण देवी को पुन: काम शुरू करने का निर्देश कसमार बीइइओ ने दिया है. उनके पांच साल के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराने का भरोसा भी दिया है. शुषण देवी पांच साल से विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत है. उन्हें पांच साल से कोई मानदेय नहीं मिला है. उनकी मानदेय राशि विद्यालय के शिक्षा मित्र अपनी पत्नी के बैंक खाता में जमा करवाते आ रहे है. इतना ही नहीं, शुषण देवी को काम से भी हटा दिया गया.
मामले की शिकायत शुषण देवी ने सीएम को पत्र लिखकर की है. सात नवंबर को ‘प्रभात खबर’ में यह मामला प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया. बताया गया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद बीइइओ पुष्पा कुमारी ने शुषण देवी व आरोपी शिक्षा मित्र कालीचरण तांती को बुलाकर पूछताछ की. शुषण देवी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें पुन: काम करने का निर्देश दिया गया है. शुषण देवी ने बताया कि पांच साल के बकाया मानदेय की मांग भी रखी गयी. इस पर बीइइओ ने बकाया मानदेय का भुगतान कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. बताया गया कि शिक्षा मित्र ने स्वीकार किया कि रसोइया का मानदेय उनकी पत्नी नीमा देवी का खाता में जमा हुआ है. उसका भुगतान शुषण देवी को कर दिया जायेगा.