27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया शुषण देवी को मिलेगा बकाया मानदेय

कसमार: कसमार प्रखंड की मुरहलसूदी पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय मांझडीह (चौड़ा) में कार्यरत रसोइया शुषण देवी को पुन: काम शुरू करने का निर्देश कसमार बीइइओ ने दिया है. उनके पांच साल के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराने का भरोसा भी दिया है. शुषण देवी पांच साल से विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत […]

कसमार: कसमार प्रखंड की मुरहलसूदी पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय मांझडीह (चौड़ा) में कार्यरत रसोइया शुषण देवी को पुन: काम शुरू करने का निर्देश कसमार बीइइओ ने दिया है. उनके पांच साल के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कराने का भरोसा भी दिया है. शुषण देवी पांच साल से विद्यालय में रसोइया के रूप में कार्यरत है. उन्हें पांच साल से कोई मानदेय नहीं मिला है. उनकी मानदेय राशि विद्यालय के शिक्षा मित्र अपनी पत्नी के बैंक खाता में जमा करवाते आ रहे है. इतना ही नहीं, शुषण देवी को काम से भी हटा दिया गया.


मामले की शिकायत शुषण देवी ने सीएम को पत्र लिखकर की है. सात नवंबर को ‘प्रभात खबर’ में यह मामला प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया. बताया गया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद बीइइओ पुष्पा कुमारी ने शुषण देवी व आरोपी शिक्षा मित्र कालीचरण तांती को बुलाकर पूछताछ की. शुषण देवी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें पुन: काम करने का निर्देश दिया गया है. शुषण देवी ने बताया कि पांच साल के बकाया मानदेय की मांग भी रखी गयी. इस पर बीइइओ ने बकाया मानदेय का भुगतान कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. बताया गया कि शिक्षा मित्र ने स्वीकार किया कि रसोइया का मानदेय उनकी पत्नी नीमा देवी का खाता में जमा हुआ है. उसका भुगतान शुषण देवी को कर दिया जायेगा.
मुखिया ने की शिक्षा मित्र काे हटाने की मांग
मुरहलसुदी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मांझडीह चौड़ा के शिक्षा मित्र सह सचिव कालीचरण तांती व प्राथमिक विद्यालय जुमरा के शिक्षा मित्र सह सचिव सोमर महतो को अनियमतिता को लेकर अंतर विद्यालय स्थानातंरण करने की अनुशंसा करते हुए एक ज्ञापन बीइइओ को सौंपा है. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य द्वारा जांच के उपरांत शिक्षा मित्र सह सचिव कालीचरण तांती द्वारा मध्याह्न भोजन में अनियमितता व अपनी ही पत्नी को गलत ढंग से रसोइया पद पर नियुक्त करने व शुषण देवी का मानिसक व आर्थिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाते हुए सचिव पद से सहायक शिक्षक के पद पर अंतर विद्यालय स्थानांतरण करने का आग्रह किया है. जांच के उपरांत प्राथमिक विद्यालय जुमरा के सचिव सोमर महतो द्वारा विद्यालय विकास फंड में गड़बड़ी व काफी अनियमितता को लेकर स्थानांतरण करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें