बोकारो: चास के मेन रोड, बांके मार्केट निवासी मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता सतीश जायसवाल विभिन्न मांगों को लेकर विगत आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. सतीश का कहना है की उन्हें जब तक न्याय नहीं मिलेगा. उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी.
आगामी 10 जून तक यदि जिला प्रशासन ने उसे न्याय दिलाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की, तो 11 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल झारखंड के राज्यपाल के आवास के समक्ष की जायेगी. सतीश ने बताया : अब स्थानीय पुलिस-प्रशासन से न्याय मिलने की उम्मीद समाप्त हो चुकी है.
गौरतलब है कि दूसरे चरण में सतीश गत 23 मई से बांके मार्केट में अकेले भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन प्रशासन के किसी अधिकारी ने उसकी सुध नहीं ली. आंदोलन स्थल पर उन्हें सुरक्षा भी मुहैया नहीं करायी गयी है.