बोकारो : चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चास-बोकारो की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बुधवार को संजय बैद सहित सात लोगों ने नामांकन किया. नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है. नौ जून को चुनाव होगा. इसमें चेंबर के 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने जायेंगे. चेंबर के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है.
इन्होंने किया नामांकन : संजय बैद, बैद्यनाथ केडिया, सुशील कुमार अग्रवाल, अंजनी कुमार रूपक, नरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार वर्णवाल.
नये चेहरे भी दिखेंगे : चेंबर के चुनाव में इस बार कुछ नये चेहरे भी दिखेंगे. वह चेहरा कौन होगा? इसकी जानकारी 31 मई तक मिल जायेगी. चुनाव को लेकर चास-बोकारो के व्यवसायी सक्रिय हो गये हैं.