बोकारो: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर से चोरों ने ताडंव मचाना शुरू कर दिया है़ गत दो दिनों में चोरों ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में चोरी की छह घटनाओं को अंजाम दिया है़ चोरी की घटना मंगलवार को सेक्टर पांच बी के दो आवास व बुधवार को सेक्टर एक बी स्थित शिक्षक के आवास, सेक्टर छह डी निवासी शिक्षक के आवास व सेक्टर 11 के दो राशन दुकान में हुई है़.
अचानक चोरी की घटनाओं में वृद्धि से शहरवासियों में दहशत है. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 सीआइएसएफ कॉलोनी में बुधवार की रात चोरों ने दो राशन दुकान का लोहा सीट पीछे से काट कर हजारों रुपये का राशन व नकदी की चोरी कर ली. यह घटना हरला थाना क्षेत्र के ग्राम भतुआ निवासी राशन दुकानदार नीलकंठ गोराई व सुंदर लाल साहू की दुकान में हुई है़.
सेक्टर छह डी शिक्षक के आवास में लाखों की चोरी : सेक्टर छह डी, आवास संख्या 2327 निवासी शिक्षक अशोक कुमार के आवास के किचन का खिड़की का रड उखाड़ कर चोरों ने तीन लाख रुपये मूल्य का जेवर आदि चुरा लिया. अशोक कुमार का आवास प्रथम तल पर है़ इसके बाद भी चोर उनके किचन की खिड़की का रड काट कर चोरी करने में सफल हो गये़ अशोक अपनी पत्नी को लेकर इलाज कराने वेल्लोर गये है़ आवास में बाहर से ताला बंद है़ बुधवार दिन में उक्त ब्लॉक में रहने वाले अन्य लोगों की नजर जेवर के खाली कर फेंके गये डिब्बा पर पड़ी़ लोगों ने जांच की तो पता चला कि अशोक की किचन की खिड़की का रड उखड़ा हुआ है़ इसके बाद घटना की सूचना फोन पर अशोक कुमार को दी गयी़ सूचना पाकर सेक्टर दो में रहने वाले अशोक के भाई पहुंचे़ आवास का ताला खोल कर जांच की तो पता चला कि अलमारी से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का जेवरात, 40 इंच का एलइडी टीवी व अन्य कई कीमती समान गायब है़ लोगों ने घटना की सूचना सेक्टर छह थाना को दी़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और वापस लौट गयी़ अशोक कुमार धनबाद के महुदा स्थित एक स्कूल के शिक्षक है़ं
सेक्टर एक बी शिक्षक के आवास से लाखों के जेवरात की चोरी : सेक्टर एक बी, आवास संख्या 258 निवासी शिक्षक शैलेंद्र कुमार के आवास में दिन-दहाड़े चोरी हुई़ शैलेंद्र के अनुसार, वह आवास में ताला बंद कर सुबह साढ़े छह बजे विद्यालय गये थे़ शाम पांच बजे जब वह लौटे तो आवास का ताला टूटा मिला़ आवास की जांच करने पर पता चला कि चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़ कर लगभग दो लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी का जेवरात आदी चोरी कर लिया है़