बोकारो: प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार का फाइनल डिजाइन तैयार हो गया है. डिजाइन बनाने वाली कंपनी डिजाइन ओरिएंटेड टेक्निक ने डिजाइन तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार के आर्किटेक्ट के पास भेज दिया है. अगले सप्ताह तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. उसके बाद डीपीआर आदि तैयार करने की कार्रवाई की जायेगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग तीन वर्ष से अधिक समय लगेगा. प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार के निर्माण में लगभग 2.5 सौ करोड़ खर्च आने की संभावना है.
बाजार में बनेगी 2800 दुकानें : प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार में 2800 दुकानों का निर्माण किया जायेगा. इसे कई भवन में अलग-अलग अनुपात में बांटा गया है. सब्जी, हरी सब्जी समेत अन्य सामानों के लिए अलग-अलग फ्लोर बनाया जायेगा. होल सेल के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. उन दुकानों का साइज बड़ा होगा. बताते चलें कि जिला प्रशासन ने वर्तमान दुंदीबाग के दुकानदारों का सर्वे किया गया था. सर्वे के आधार पर प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार में दुकानों का आवंटन किया जायेगा.
लोअर ग्राउंड समेत चार फ्लोर का मार्केट
प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार के तैयार डिजाइन के अनुसार पूरा मार्केट लोअर ग्राउंड ,ग्राउंड, फर्स्ट फ्लोर व सकेंड फ्लोर का होगा. सभी फ्लोर सीढ़ी, लिफ्ट के अलावा रैंप के माध्यम से आपस में जुड़े रहेंगे. रैंप के कारण ग्राहकों को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में आने -जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी. वहीं दुकानदारों को सामान दुकानों तक पहुंचाने में आसानी होगी.
विधायक ने कहा
प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार का डिजाइन तैयार होने की जानकारी मिली है. पिछले डिजाइन में कुछ त्रुटि थी. इसलिए बदलाव करना पड़ा. यह सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है. आने वाले समय में दुंदीबाग के व्यवसायी, सब्जी विक्रेता आधुनिक सुविधाओं से लैस व सुव्यवस्थित बाजार में व्यवसाय करेंगे.
बिरंची नारायण,विधायक, बोकारो
डीसी बोले
प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार का डिजाइन तैयार हो गया है. अब शीघ्र ही अगली कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. यह बड़ा प्रोजेक्ट है, इसमें समय लगना लाजमी है
राय महिमापत रे, डीसी, बोकारो
क्या कहते हैं दुकानदार
समय लगने से किसी दुकानदार को परेशानी नहीं होनी चाहिए. सरकार को दुंदीबाग के दुकानदारों के हित में कार्य करना चाहिए. नया बजार बने उसके बाद ही दुंदीबाग को वहां स्थानांतरित किया जाये.
निवारण महतो, फल व्यवसायी
सरकार अगर सभी दुकानदारों को व्यवस्थित व स्थायी कर रही है. ऐसे में किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. दुंदीबाग बाजार बनने के बाद दुकानों का आवंटन किया जाये. उसके बाद ही शिफ्ट किया जाना चाहिए.
नरेंद्र पंडित, लहसुन के थोक व्यवसायी
दो बार बदल चुका है डिजाइन
प्रस्तावित दुंदीबाग बाजार का डिजाइन अब तक दो बार बदला चुका है. एक बार जगह को लेकर डिजाइन में त्रुटि हो गयी थी. वहीं दूसरी बार मार्केट का भवन सात-आठ मंजिला हो गया था. दुकानदार इमारत के बहुमंजिला होने पर उपायुक्त से मिले व इमारतों को छोटा करने की मांग की. दुकानदारों ने डीसी को बताया था कि बहुमंजिला मार्केट बनने से ग्राहक ऊपर वाली दुकानों में नहीं के बराबर जायेंगे. इससे व्यापार प्रभावित होगा. डीसी ने पुन: डिजाइन बनाने वाली कंपनी को डिजाइन बदलने का निर्देश दिया था.