27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 22, 340 हेक्टेयर भूमि में होगी रबी फसल की खेती

चास: जिला कृषि विभाग की ओर से जिले में वर्ष 2017 में 22,340 हेक्टेयर भूमि में रबि फसल का खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग की ओर से फसलवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. 5240 हेक्टेयर में गेहूं, 1500 हेक्टेयर में मक्का, 950 हेक्टेयर में चना, 200 हेक्टेयर में मसूर, 1300 हेक्टेयर […]

चास: जिला कृषि विभाग की ओर से जिले में वर्ष 2017 में 22,340 हेक्टेयर भूमि में रबि फसल का खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग की ओर से फसलवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. 5240 हेक्टेयर में गेहूं, 1500 हेक्टेयर में मक्का, 950 हेक्टेयर में चना, 200 हेक्टेयर में मसूर, 1300 हेक्टेयर में मटर , 12750 हेक्टेयर में सरसों और 400 हेक्टेयर में सूर्यमुखी की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित करने का प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रबी फसल की खेती निर्धारित लक्ष्य से अधिक लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया है.

आठ नवंबर को दिया जायेगा प्रशिक्षण: जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों को उन्नत तरीके से रबी फसल की खेती करने के लिए विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए आठ नवंबर को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. जरूरत पड़ने पर प्रखंड स्तर पर भी किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

वहीं दूसरी ओर पैक्स से मिलेगा बीज

जिले में बेहतर ढंग से रबी फसल की खेती के लिए कृषि विभाग ने 2896 क्विंटल बीज की व्यवस्था की है. 1572 क्विंटल गेहूं, 300 क्विंटल मक्का, 214 क्विंटल चना, 60 क्विंटल मसूर, 488 क्विंटल मटर, 230 क्विंटल सरसों, 32 क्विंटल सूर्यमुखी के बीज की व्यवस्था की गयी है. किसानों को पैक्स के माध्यम से अनुदानित दर पर बीज मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें