बोकारो. भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया. प्रात: एसेंबली में बच्चों ने पटेल को याद किया.
एकता दौड़ का आयोजन हुआ. साथ ही 30 अक्तूबर से चार नवंबर 2017 तक आयोजित हो रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया.
डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों को एकता दिवस की शपथ दिलायी. डीपीएस प्राइमरी इकाई में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन में हिस्सा लिया. इसके बाद बच्चों व शिक्षकों ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.