24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी उच्च विद्यालय : जुटे पुराने छात्र, कहा – चंद्रपुरा छोड़ते वक्त लगा था, कभी वापस नहीं आ पाऊंगा

बचपन यूं ही गुजर जाता है और लोग जवानी की दहलीज में कदम रखते हैं, फिर जिम्मेवारियों के बोझ का सिलसिला शुरू होता है, तो पुराने स्कूल के दिन याद आने लगते हैं. डीवीसी उच्च विद्यालय 1986 बैच के पुराने छात्र जुटे तो लोग भावुक हो उठे. डीवीसी उच्च विद्यालय से पास आउट 86 बैच […]

बचपन यूं ही गुजर जाता है और लोग जवानी की दहलीज में कदम रखते हैं, फिर जिम्मेवारियों के बोझ का सिलसिला शुरू होता है, तो पुराने स्कूल के दिन याद आने लगते हैं. डीवीसी उच्च विद्यालय 1986 बैच के पुराने छात्र जुटे तो लोग भावुक हो उठे. डीवीसी उच्च विद्यालय से पास आउट 86 बैच के विद्यार्थियों का मिलन समारोह आज विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया़ संगम 86 के तहत दिनभर इस समारोह में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ़ सुबह गेस्ट हाउस से प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के अलावा उनके पारिवारिक सदस्य शामिल हुए़ प्रभात फेरी विद्यालय में आकर समाप्त हुआ़ इसके बाद यहां झंडोतोलन किया गया़ केक काटने से लेकर बैलून उड़ाने के कार्यक्रमों को उल्लास के बीच संपन्न किया गया.

विद्यालय के प्राचार्या डॉ ताराशंकर ने केक काटा बाद में पोधरोपण भी किया गया़ बच्चों व महिलाओं के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ़ एक दुसरे से परिचय के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये़ आयोजन में रघुवीर सिंह, वृहस्पति पांडेय, डीके ठाकुर, ब्रजभूषण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार बोस, विनोद पटेल, धर्मेंद्र कुमार, आनंद कुमार, विजयंत सिंह, वरूण गुप्ता, शशि भूषण सिंह आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रहा़

पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
फोटो: 1 गिरीश भाई पटेल, 2 मनोज कुमार सिंह, 3 नीलम सिंह, 4 प्रभा कुमार, 5 मुकेश पटेल, 6 उतम प्रमाणिक, 7 सुनीता झा, 8 ममता रानी
संगम 86 के तहत रविवार को डीवीसी उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का मिलन हुआ. एक दुसरे से मिलकर विद्यार्थियों के चेहरे में खुशियां झलक रही थी़ इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये कनाडा के अलावा दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड आदि राज्यों से पूर्ववर्ती विद्यार्थी पहुंचे थे. मिलन व आयोजन को लेकर तत्कालीन विद्यार्थियों से प्रभात खबर ने उनसे उनकी प्रतिक्रिया जानी़
गिरीश भाई पटेल: कनाडा से आकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बना हूं. काफी खुशी हो रही है़ यहां आकर बचपन की यादें ताजा हो गयी़ वर्ष 93 में चंद्रपुरा छोड़ा था. कभी नहीं लगा था कि दुबारा फिर यहां आ पाउंगा मगर साथियों ने एक मौका इस कार्यक्रम के रूप में दिया.
मनोज कुमार सिंह: ढाई दशक से चंद्रपुरा से नाता टूटा हुआ था. साल भर पहले सोशल मीडिया से सभी को एकजूट करने का प्रयास किया़ इसमें सफलता मिली तो सभी के मिलन के लिये कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया़ आज इस कार्यक्रम में बिछड़े मित्र मिल पाये इसकी खुशी है.
नीलम सिंह: संगम 86 वाकई में संगम की तरह है .जहां सभी का मिलन आज हो गया़ इसके पहले तो यह विश्वास हीं नहीं था कि स्कूल समय के शिक्षकों, मित्रों व सहेलियों से मुलाकात भी हो पायेगी मगर ऐसा यहां के मित्रों ने कर दिखाया़ आयोजन के लिये वे बधाई के पात्र है़.
प्रभा कुमार: यहां सभी का एक दुसरे से मिलना एक स्वपन की तरह लग रहा है. ऐसा तो कभी सोच हीं नहीं पायी थी कि पुराने मित्रों व सहेलियों से कभी मिल पाउंगी़. 90 के दशक में जब चंद्रपुरा छोड़ा तो कभी चंद्रपुरा आने की उम्मीद हीं नहीं की थी़ मगर आज एक प्लेटफार्म मिल गया़ .
मुकेश पटेल: चंद्रपुरा से जब कार्यक्रम का मैसेज गया तो एक बारगी लगा हीं नहीं कि कनाडा से आकर मैं इसमें भाग ले पाउंगा मगर मित्रों की याद व उनका स्नेह मुझे यहां खींच लाया़ यह आयोजन पुराने मित्रों के मिलने व उनके अनुभव को बांटने के हिसाब से पूरी तरह से सफल रहा़ .
उतम प्रमाणिक: इस आयोजन के लिये आयोजकों को बधाई़ उन्होंने मिलन समारोह का एक मंच तैयार किया जो सभी की जिंद्गी के लिये ना सिर्फ महत्वपूर्ण है बल्कि खुशियां से भरा भी है, मिलन के बहाने मित्रों ने एक दुसरे से अपने अनुभवों को भी साझा किया.
सुनीता झा: आज के इस मिलन समारोह ने जीने की इच्छा बढ़ा दी़ यहां आतें हीं पुराने दिनों की यादें आंखों में तैरने लगी है़ इस कार्यक्रम से चंद्रपुरा को फिर से देखने व सभी से मिलने का मौका मिला़ यह एक सरप्राइज है जो पुराने मित्रों ने दिया़ इसके लिये उन्हें बधाई.
ममता रानी: दुबारा चंद्रपुरा आ भी पाउंगी ऐसा नहीं सोचा था मगर मित्रों ने मौका दिया़ विद्यालय को देखकर मन बीते दिनों में चला गया़ पुराने सहपाठियों व शिक्षकों से मिलना सुनहरा अवसर है़ इस तरह का अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है. आयोजन की तारिफ तो होनी हीं चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें