प्रशासन टोल टैक्स के संबंध में चुप्पी साधे हुए है. सड़क निर्माणाधीन है, इसके बावजूद वाहनों से अधिक टैक्स लिया जा रहा है, जो असंवैधानिक है. जैनामोड़, बालीडीह, तुपकाडीह, बहादुरपुर, सिवनडीह आदि स्थानीय वाहनों को टैक्स से मुक्त होना चाहिए. साथ ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कागजी प्रतिक्रिया कर नियुक्ति की जाये. टैक्स की तालिका को घटाकर 50 प्रतिशत निर्धारित किया जाये. टोल प्लाजा के कर्मियों से पीडब्ल्यूडी सड़क पर टोल टैक्स की वसूली करवायी जा रही है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है.
धरना प्रदर्शन को राजद जिला अध्यक्ष बुद्धनारायण यादव ने अपना नैतिक समर्थन दिया. धरना प्रदर्शन के बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल पर बैठे नौजवान क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश सिंह से मिलकर अपना नैतिक समर्थन दिया. मौके पर जिला महासचिव जयनारायण मरांडी, सुधीर जायसवाल, तुलसीदास जायसवाल, हीरालाल हांसदा, ज्योतिलाल सोरेन, नरेश हांसदा, नजरूल होदा, मंतोष सोरेन, आयुष मुंडा, जिला उपाध्यक्ष सहदेव साव, बालेश्वर मुर्मू, रामलाल सोरेन, मनोज चौरसिया, प्रमोद कुमार महतो, कामेश्वर सिंह, संजय रजवार, ज्योति लाल सोरेन, त्यागी बरनवाल फनी आचार्य जी, मनोज चौरसिया, मनोज वर्णवाल, प्रमोद कुमार महतो अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.