Advertisement
जेइइ एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन फीस पर लगेगा जीएसटी
बोकारो: देश में मौजूद 23 आइआइटी और अन्य केंद्र स्तर की तकनीकी संस्थानों के लिए हर वर्ष जेइइ एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है. वर्ष 2018 की जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की जा चुकी है़ इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड का आयोजन आइआइटी कानपुर कर रही है. आइआइटी कानपुर ने इस […]
बोकारो: देश में मौजूद 23 आइआइटी और अन्य केंद्र स्तर की तकनीकी संस्थानों के लिए हर वर्ष जेइइ एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है. वर्ष 2018 की जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की जा चुकी है़ इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड का आयोजन आइआइटी कानपुर कर रही है. आइआइटी कानपुर ने इस वर्ष तीन नयी बातों को जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के साथ जोड़ा है. वहीं शनिवार को परीक्षा में शामिल होने के मापदंड भी आइआइटी कानपुर ने जारी कर दिये हैं. तीन नयी बातों में रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोत्तरी (जीएसटी अतिरिक्त), छात्रों की संख्या में वृद्धि और सिर्फ ऑनलाइन परीक्षा शामिल है.
यह हैं तीन नयी बातें देनी होगी बढ़ी हुई फीस
अद्यतन सूचना के मुताबिक इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन को बढ़ा दिया गया है. अब छात्रों को अब इस बढ़ी हुई फीस के अलावा जीएसटी भी देना होगा. जीएसटी रजिस्ट्रेशन के समय सरकार तय करेगी. यह फैसला आइआइटी कानपुर द्वारा लिया गया है. अभी तक जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2400 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 2600 रुपये कर दी गयी है. इसी तरह, लड़कियों, दिव्यांगों और एससी-एसटी उम्मीदवार के लिए अब तक फीस 1200 रुपये थी, जो अब 1300 रुपये कर दी गयी है. इस फीस के अलावा छात्रों को जीएसटी भी देना होगा. हालांकि इससे संबंधित सूचना जेइइ एडवांस्ड के वेबसाइट पर नहीं आयी है.
चार हजार अधिक छात्रों को मौका
जेइइ एडवांस्ड 2018 में दूसरी बड़ी बात में चार हजार अधिक विद्यार्थियों को शामिल होने का अवसर देना है. वेबसाइट पर दी गयी सूचना के मुताबिक इस वर्ष जेइइ मेन से सफल शीर्ष 2.24 लाख विद्यार्थी जेइइ एडवांस्ड दे सकेंगे. गौरतलब हो कि जेइइ मेन की परीक्षा आठ अप्रैल 2018 को होनी है. पिछले वर्ष दो 20 हजार विद्यार्थियों को जेइइ मेन से जेइइ एडवांस्ड में शामिल किया गया था. 2013 से लेकर 2018 तक छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गयी है.
सिर्फ ऑनलाइन होगी परीक्षा
इस वर्ष से जेइइ एडवांस्ड परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन ली जायेगी. अब तक यह परीक्षा पेन-पेपर के अलावा कंप्यूटर आधारित भी ली जाती थी़ यह परीक्षा दो पेपर की होगी पेपर वन और पेपर टू़ दोनों ही पेपर के सवालों को हल करने के लिए विद्यार्थियों को प्रति पेपर तीन-तीन घंटे का समय दिया जायेगा. जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के दोनों पेपर अनिवार्य हैं.
इन योग्यताओं को पूरा करना जरूरी
आइआइटी द्वारा शनिवार को जारी मापदंड के अनुसार जेइइ मेन पास शीर्ष 2.24 लाख उम्मीदवार जेइइ एडवांस्ड में शामिल होंगे. किस कैटेगरी से कितने उम्मीदवार होंगे, इसकी भी जानकारी आइआइटी कानपुर ने दे दी है. इसके मुताबिक ओबीसी-एनसीएल से 27 फीसदी, एससी से 15 फीसदी, एसटी से 7.5 फीसदी और ओपन कैटेगरी से 50.5 फीसदी उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. इसके अलावा पांच फीसदी आरक्षण अतिरिक्त रूप से पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए होगा. उम्रसीमा की बात करें तो सामान्य आवेदकों का जन्म एक अक्तूबर 1993 को या इसके बाद होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी. यानी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म एक अक्तूबर 1988 को या इसके बाद हुआ हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement