21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नवंबर को काला दिवस मनायेंगे प्लॉट होल्डर्स

बोकारो: बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को सिटी सेंटर-04 स्थित चैंबर चौक के पास हुई. अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा बीएसएल प्रबंधन प्लॉटधारियों को भगाने पर तुला है. इसी के कारण लीज नवीकरण के चार्ज में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी है. इसके विरोध में पांच नवंबर […]

बोकारो: बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को सिटी सेंटर-04 स्थित चैंबर चौक के पास हुई. अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा बीएसएल प्रबंधन प्लॉटधारियों को भगाने पर तुला है. इसी के कारण लीज नवीकरण के चार्ज में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी है.
इसके विरोध में पांच नवंबर को प्लॉट होल्डर्स काला दिवस मनायेंगे. सभी सेक्टर मार्केट और सिटी सेंटर में काला झंडा लगाया जायेगा. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त तल्ला का निर्माण, सर्विस चार्ज व लीज रेंट के नाम पर मुल्यांकित राशि का तीन प्रतिशत व विलंब से निर्माण पर एक लाख रूपया का आर्थिक दंड लगाना कहीं से उचित नहीं है. जिस प्लॉट को 50-60 रुपया प्रति स्कावयर फीट की दर से दिया गया था, उसके नवीकरण पर लाखों की मांग तर्कसंगत नहीं है.
बैठक में शक्तिपद शर्मा, जगदीश चौधरी, भईया प्रीतम, राम कुमार शर्मा, एके राय, बादल राय, नवीन कुमार, परशुराम लाल, समीर देव, राजेश सिंह, अरविंद, आरसी सिंह, एसएन जायसवाल, एससी अग्रवाल, आरके शर्मा, डीसएस मिश्रा, आइडी सिंह, डॉ आर पाठक, पी प्रसाद, जेपी बर्णवाल, नित्यानंद गोस्वामी, महावीर प्रसाद, रानी प्रसाद, शैलेश शर्मा, मंतोष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अरविंद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें