पुलिस ने वहां 10 मोटरसाइकिल समेत नकद 45 हजार रुपये जब्त किया है. थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली ने बताया कि रात में आंगनबाड़ी केंद्र में जुआ अड्डा चलने की सूचना पर छापेमारी की गयी. जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बाद में जमानत पर सभी को छोड़ दिया गया. वाहन मालिकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में माधो टुडू, गोपाल हजाम, प्रवीण सांगा सहित जैप के जवान शामिल थे. ज्ञात हो चतरोचट्टी पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ व शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. थाना प्रभारी श्री करमाली ने कहा कि किसी कीमत पर अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा. इधर, नरकंडी से स्थायी वारंटी लटन महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया.