इधर, लिपिक के निधन पर बुधवार को डीएवी कथारा में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
प्राचार्य डॉ कुमार ने कहा : लिपिक एसके श्रीवास्तव कर्मठ, योग्य एवं अच्छे इंसान थे. उनके निधन से विद्यालय परिवार को क्षति हुई है. शोक सभा में संजय कुमार मिश्रा, लाल बातू प्रसाद, सुमन कुमार पांडेय, विजय कुमार वर्मा, विजय कुमार, रंजीता पांडेय, उमेश प्रजापति, पिंटू सिह, अनुज कुमार सिन्हा, देवानंद प्रजापति, प्रेम डोम, अशोक रविदास, सोना राम, पीएन सिंह, एसएन सिंह, जगदीश साव, खतन रविदास, चंपा गिरि, गेंदिया देवी, सुशील कुमार, गीता देवी, गोपाल सिंह, गणेश कुमार, गोविंद प्रसाद सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.