19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला साधक संगम में जायेगा दामोदर का पानी

बोकारो: कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय कला साधक संगम में दामोदर का पानी जायेगा. 27 अक्तूबर से आयोजित कार्यक्रम में भविष्य में राष्ट्र की सांस्कृतिक दशा व दिशा की योजना बनायी जायेगी. साथ ही साथ सदियों की ऋषियों द्वारा विकसित चिंतन की उज्ज्वल परंपरा को राष्ट्रजीवन में पुन: स्थापित किया जायेगा. सोमवार को संस्कार भारती बोकारो […]

बोकारो: कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय कला साधक संगम में दामोदर का पानी जायेगा. 27 अक्तूबर से आयोजित कार्यक्रम में भविष्य में राष्ट्र की सांस्कृतिक दशा व दिशा की योजना बनायी जायेगी. साथ ही साथ सदियों की ऋषियों द्वारा विकसित चिंतन की उज्ज्वल परंपरा को राष्ट्रजीवन में पुन: स्थापित किया जायेगा. सोमवार को संस्कार भारती बोकारो इकाई ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तेलमच्चो पुल के पास से दामोदर नद का जल संग्रह किया. संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री डॉ संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में जल संग्रह किया गया.
श्री संजय ने बताया : कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम व राज्यपाल समेत कई दिग्गज हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुदेव कामथ के आह्वान पर हर राज्य की पवित्र नद-नदियों का जल संग्रह किया जा रहा है.

दामोदर से जल संग्रह के पहले तट की सफाई, पूजा-अर्चना व ध्येय गीत गाया गया. संस्कार भारती बोकारो इकाई के मंत्री अमरजी सिन्हा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष रामाशीष सिंह, गायक अरुण पाठक, संजीव मजुमदार, सुधीर कुमार, अनुराग कुमार, रीना सिन्हा, अंजु सिंह, चंदा तिवारी, अंजु सिन्हा, नैन्सी, अनुप, चंद्रशेखर तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें