बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के वसंती मोड़ पर एक टेंपो चालक ने कार में पीछे में से धक्का मार दिया़ दुर्घटना के बाद कार चालक ने टेंपो चालक को खदेड़ कर जब रूकवाया तो टेंपो चालक के साथियों ने कार पर सवार चार लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया़ घटना की प्राथमिकी गुरुवार को स्थानीय थाना में सेक्टर नौ सी, स्ट्रीट संख्या 18, आवास संख्या 63 निवासी कार चालक ज्योति लाल सोरेन ने दर्ज करायी है़ मामले में अज्ञात ऑटो चालक व उसके सहयोगियों को अभियुक्त बनाया गया है़
श्री सोरेन के अनुसार, वह दीपावली की रात अपने मित्र यमुना प्रसाद सिंह के साथ दो पुजारी को लेकर अपने घर जा रहे थे़ इसी दौरान अज्ञात टेंपो चालक ने पीछे से कार में धक्का मार दिया और भागने लगा़ श्री सोरेन ने कार से टेंपो का पीछा कर वसंती मोड़ पर रूकवाया़ इसके बाद टेंपो पर सवार चालक व चालक के तीन अन्य सहयोगियों ने अचानक हमला कर कार पर सवार सभी लोगों को जख्मी कर दिया़ कार पर सवार सभी लोग किसी तरह जान बचाकर भागे़