चंद्रपुरा: सीटीपीएस नये प्लांट की दोनों यूनिटें रविवार की सुबह लगभग नौ बजे एक साथ बैठ गयी. यूनिटों के ट्रिप करने के साथ ही प्लांट का उत्पादन शून्य हो गया. सात नंबर पांच घंटे व आठ नंबर यूनिट सात घंटे बंद रही. बंद होने के समय दोनों यूनिटों से 300 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. ट्रिप होने के कुछ समय पहले आठ नंबर यूनिट सिंक्रोनाइज की गयी थी. यह यूनिट बमुश्किल 40 मिनट ही चली थी कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट से दोनों यूनिटें बैठ गयीं. अचानक दोनों यूनिटों के बैठने से अधिकारियों में खलबली मच गयी.
उत्पादन बढ़ने की आस : एचओपी गौतम कुमार चंदा सहित अन्य अधिकारियों ने गड़बड़ी की जांच कर उसकी मरम्मत करवायी. घंटे भर के अंदर सात नंबर यूनिट को लाइटअप किया गया. दोपहर दो बजे उत्पादन चालू हुआ. यह यूनिट पांच घंटे बंद रही. दोपहर में आठ नंबर यूनिट को भी लाइटअप किया गया. फलत: शाम को उत्पादन चालू हो गया. आठ नंबर यूनिट भी लगभग सात घंटे तक बंद रही. दोनों यूनिटों से शाम को लगभग 300 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. इसके और बढ़ने की संभावना है.
ज्ञात हो कि आठ नंबर यूनिट को इससे पहले शुक्रवार को लाइन में आयी गड़बड़ी को बनाने के लिए बंद किया गया था. रविवार तड़के लगभग तीन बजे इस यूनिट को लाइटअप किया गया था. रविवार सुबह सवा आठ बजे उत्पादन चालू हुआ था. 26 सितंबर को भी उक्त दोनों यूनिटें एक-एक कर बंद हुई थी. उस समय भी सात नंबर यूनिट में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट आया था, जबकि आठ नंबर यूनिट लो प्रेसर के कारण बंद हुई थी. प्लांट में लगातार हो रहे इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के कारण प्रबंधन की चिंता बढ़ गयी है.