बोकारो में हुए कई कार्यक्रम
बोकारो : सेक्टर 2 डी स्थित जैन मिलन केंद्र के प्रांगण में रविवार को श्री भगवान महावीर जयंती समारोह हुआ. कार्यक्रम में बोकारो विधायक समरेश सिंह भी शामिल हुए. संयोजन सुशील बैद ने किया. स्वागत भाषण श्याम जैन ने दिया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर की तसवीर के निकट डॉ एमएल चौड़रिया, डॉ मन्नालाल ओसवाल व जैन मिलन के कार्यकारिणी सदस्यों ने दीप जलाकर की.
उपस्थित लोगों ने अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. ‘महावीर : सत्य और अहिंसा’ विषयक कविता, मंगलगान व लघु नृत्य नाटक पेश किया. इस मौजूद लोगों ने काफी सराहा. मौके पर जैन समुदाय के दर्जनों महिला, पुरुष, युवक-युवती व बच्चे उपस्थित थे. स्कूली कार्यक्रम का संयोजन बिनोद भंडारी ने किया.