बरवाअड्डा : भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह ने रविवार को बरवाअड्डा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया़ पांडेय बरवा, कुर्मीडीह, कोरियाटांड़, बड़ा पिछड़ी, उदयपुर, मिशड्रीह, विराजपुर, मधुगोड़ा, साधोबाद, चुटियारो, खरनी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने कहा कि देश में सत्ता परिवर्तन के लिए मतदान करें. भाजपा की लहर है.
धनबाद में भाजपा के मुकाबले में कोई नहीं है. झाविमो के समरेश सिंह की जमानत जब्त होगी. श्री सिंह ने लोगों से 15 अप्रैल को बड़ी संख्या नरेन्द्र मोदी की सभा में लोगों से आने की अपील की़ आज रामदेव महतो एवं अजय पांडेय के नेतृत्व में कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा.