28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का हाल: किसी घर में प्लास्टर नहीं, किसी में वायरिंग अधूरी

बोकारो: 02 अक्तूबर को चास नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. वार्ड 12, भोजपुर काॅलोनी स्थित शिव मंडप व वार्ड 20 स्थित आंबेडकर पार्क में इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया. क्या सही मायने में लाभुकों का घर गृह प्रवेश के लायक था, इस […]

बोकारो: 02 अक्तूबर को चास नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. वार्ड 12, भोजपुर काॅलोनी स्थित शिव मंडप व वार्ड 20 स्थित आंबेडकर पार्क में इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया. क्या सही मायने में लाभुकों का घर गृह प्रवेश के लायक था, इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की प्रभात खबर ने. गृह प्रवेश कार्यक्रम में वार्ड 20 के शामिल घर की स्थिति का जायजा लिया. इसमें कई घर में कुछ ना कुछ काम बाकी पाये गये. वार्ड 20 (आंबेडकर पार्क के बगल) में स्थित संध्या देवी का घर शायद निगम की नजर में पूरा हो गया था, इसलिए गृह प्रवेश कराया गया.
लेकिन, घर में वायरिंग का काम अभी चल रहा था. वहीं ववनिया गली स्थित शंकर मोदक के घर में प्लास्टर भी नहीं हुआ है. कई ऐसे गृह स्वामी भी मिले, जिन्हें घर निर्माण के बाद अंतिम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. गृहस्वामियों की माने तो समय से किस्त नहीं मिलने के कारण परेशानी बढ़ी है.
अगली किस्त के इंतजार में कई गृहस्वामी
वार्ड 20 आंबेडकर पुरी में तीन ऐसे गृहस्वामी मिले. जिनके घर का निर्माण कार्य किस्त की राशि के अभाव में रूका हुआ है. कोई घर नींव के आगे का निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार कर रहा है, तो कोई घर सेंटरिंग के बाद आगे की राह ताक रहा है.
क्या कहते हैं गृहस्वामी
प्लास्टर कराने के लिए पैसा नहीं है. बैंक से लोन लेकर निर्माण कार्य किया, किस्त मिलने के बाद बैंक कर्ज का भुगतान किया हूं. बहुत विकट स्थिति है.
शंकर मोदक, ववनिया गली-वार्ड 20
ससमय किस्त का भुगतान नहीं होने के कारण परेशानी होती है. किस्त का भुगतान एडवांस में होना चाहिए. गरीब निर्माण के लिए पैसा कहां से लायेंगे. यह सरकार को सोचना चाहिए.
मंजू देवी, अंबेडकरपुरी-वार्ड 20
नींव डालने के बाद किस्त मिला. किस्त की राशि पहले के निर्माण कार्य के खर्च को मेनटेन करने में ही खत्म हो गया. अब आगे का निर्माण कैसे करायें.
पिंटू दास, अंबेडकरपुरी-वार्ड 20
योजना के तहत घर का निर्माण पूरा हो गया. बावजूद इसके अंतिम किस्त का भुगतान नहीं हुआ है. योजना सही है, लेकिन भुगतान एडवांस में होना चाहिए था.
अराधना मुखर्जी, ववनिया गली-वार्ड 20
कार्यक्रम तीन स्तर पर हुआ था, पूर्ण घर निर्माण के साथ-साथ रूफ लेवल व रूट लेवल वालों को भी सम्मानित किया गया था. मकसद गृह निर्माण को प्रोत्साहित करना था. जिनका घर निर्माण पूरा हो गया है, उनको अंतिम किस्त फोटो अपलोड करने के एक सप्ताह के अंदर मिल जायेगी.
जगदीश प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें