Advertisement
अनदेखी: उपयुक्त परिसीमन नहीं होने के कारण तीन वार्डों में बंटा मुहल्ला, सर्वोदय नगर को विकास का इंतजार
चास: चास नगर निगम क्षेत्र का सर्वोदय नगर तीन वार्डों में बंटकर रह गया है. इसका कारण वार्डों का उपयुक्त परिसीमन नहीं होना है. यह मानना है तीन वार्डों में बंटे दो हजार की आबादी वाले मुहल्ला के लोगों का. यह वार्ड नंबर 22, 23 व 24 में बंटा हुआ है. इससे यहां का तमाम […]
चास: चास नगर निगम क्षेत्र का सर्वोदय नगर तीन वार्डों में बंटकर रह गया है. इसका कारण वार्डों का उपयुक्त परिसीमन नहीं होना है. यह मानना है तीन वार्डों में बंटे दो हजार की आबादी वाले मुहल्ला के लोगों का. यह वार्ड नंबर 22, 23 व 24 में बंटा हुआ है. इससे यहां का तमाम विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है. इस कारण सभी वार्ड पार्षद सर्वोदय नगर को उपेक्षा की दृष्टि से देखते हैं और यहां नहीं आते हैं.
निगम कर्मी कर रहे उपेक्षा : निगम के कर्मी कभी भी मुहल्ले की सफाई करने के लिये नहीं पहुंचते हैं. कभी-कभार अगर पहुंचते भी है तो सफाई करने के लिये पैसे की मांग करते हैं. मुहल्लेवासी चंदा कर सफाई करवाते है. निगम की ओर से मुहल्ले में डस्टबिन भी नहीं दिया गया है. फलत: लोग खाली जमीन पर कचरा फेंकते है. मुहल्ले में नाली नहीं बनायी गयी है. ऐसे में बारिश का पानी घरों में घुसता है. सड़क पर सालों भर पानी बहता रहता है. कई बार मेयर व अधिकारियों को मुहल्लेवासियों ने आवेदन दिया, लेकिन यहां से सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
नहीं बदले गये जर्जर बिजली तार
सर्वोदय नगर मुहल्ले में जगह-जगह बिजली के जर्जर तार झूल रहे हैं. कई जगह पर बिजली के तार छत के उपर लटके हुये हैं, जिससे मकान मालिक हमेशा डर के बीच रह रहे है. बच्चों को छत पर भी जाने से रोकते हैं, ताकि कोई घटना ना हो जाय. साथ ही छत का निर्माण भी नहीं कर पा रहे हैं. एक ही लोहे के पोल से कई कनेक्शन लिये गये हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिला गया, आवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.
क्या कहते हैं मुहल्ले वासी
सर्वोदय नगर तीन वार्डों में बंटने से कोई भी पार्षद यहां नहीं आते हैं. मुहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन निगम के अधिकारी मौन धारण किये हुये है.
शकुंतला देवी
दर्जनों बार मुहल्ले की समस्याओं को लेकर निगम को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मुहल्ले में नाली व गंदगी की समस्या है. लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है.
अनिल शर्मा
अन्य मुहल्लों में साफ-सफाई रोजाना की जा रही है, जबकि सर्वोदय नगर में कभी भी सफाईकर्मी नहीं आते हैं. सही परिसीमन नहीं होने से विकास रूक गया है.
गोउर यादव
मुहल्ले में कई समस्याएं है, जिसे दूर करना अतिआवश्यक है. सफाई नहीं होने से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. मुहल्ले में गंदगी का ढेर लगा हुआ है, लोग विवश हैं.
श्रवण कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement