फुसरो. फुसरो नगर परिषद की ओर से वार्ड संख्या 23 स्थित ढोरी बस्ती सौतारडीह में सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर पीएम आवास का गृह प्रवेश व ओडीएफ सेलेब्रेशन डे मनाया गया. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने 10 पीएम आवासों में गृहस्वामियों का गृह प्रवेश करवाया. विधायक ने ओडीएफ की सफलता पर उत्कृष्ट नागरिक के रूप में स्थानीय लोगों को सम्मानित किया.
विधायक ने भाजपा सरकार की मदद से गंदगी व प्रदूषण के कलंक को धोने की बात कही. कहा कि प्रदेश के 44 नगर निगम और नगर पर्षद में फुसरो नप सबसे अंतिम पंक्ति में था. नप के अधिकारी और पार्षदों के सहयोग से सभी योजनाओं को सफल बनाकर झारखंड में जगह बनायी. बेरमो बीडीओ व फुसरो नप प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना में फुसरो नप झारखंड में नंबर वन के पायदान पर चला गया है. बेरमो विधायक ने कहा कि फुसरो नप ने 246 पीएम आवास योजना के लक्ष्य के एवज में 217 पीएम आवास योजना को पूरा कर लिया है. इससे पूर्व लगभग 60 लाभुक स्वयं आवास में गृह प्रवेश कर रह रहे हैं.
शेष आवासों का गृह प्रवेश दीपावली से पहले करवाया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने किया. वार्ड पार्षद वीणा देवी, जसीम रजा, श्रीकांत मिश्रा, राधा देवी, अर्चना सिंह, अनीता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, भाजपा नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह, नरेश महतो, सुरेश महतो, सिपाही महतो, महेंद्र चौधरी, राजेंद्र महतो, रमेश गिरि, बीरू गिरि, विजय महतो, ब्रजेश महतो, सुरेश रविदास, संजय महतो आदि मौजूद थे.