बोकारो: सेक्टर छह थाना क्षेत्र के एक बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान शनिवार को एक किशोर की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य किशोर को इलाज के लिए बीजीएच में दाखिल कराया गया है. अस्पताल में इलाजरत किशोर की स्थिति सामान्य है. घटना शनिवार (29 सितंबर) की है. घटना को लेकर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. मृत किशोर का दाह संस्कार चास श्मशान घाट में रविवार को कर दिया गया. बड़ी संख्या में सेक्टर छह के व्यवसायी शामिल हुए.
किराना व्यवसायी के पुत्र थे सौरव : सेक्टर छह डी में किराना का व्यवसाय करने वाले शशि कुमार के पुत्र सौरव कुमार (16 वर्ष) व सर्वजीत कुमार के पुत्र देवेंद्र कुमार सिंह (16 वर्ष) शनिवार को घर से खेलने की बात कह कर निकले. अपने अन्य दोस्तों के साथ सौरव व देवेंद्र सेक्टर छह गरगा नदी के किनारे बंद पड़ी खदान के समीप स्नान करने लगे. इसी दौरान सौरव गहरे पानी में चला गया. सौरव को बचाने के चक्कर में देवेंद्र भी गहरे पानी में चला गया. आसपास खेल रहे अन्य लड़कों ने हो-हल्ला मचाया. इसके बाद स्थानीय लोगों की पहल पर देवेंद्र को बचा लिया गया. सौरव को नहीं बचाया जा सका.
पूजा समिति व व्यवसायियों ने जताया शोक : पानी से बाहर निकलने पर पता चला कि सौरव की मौत हो गयी है, जबकि देवेंद्र को पानी से निकालने के बाद इलाज के लिए बीजीएच में दाखिल कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है. घटना की सूचना सेक्टर छह थाना को दी गयी. मृत युवक का शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर सेक्टर छह डी श्रीश्री दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी व स्थानीय व्यवसायी शशि कुमार के घर पहुंचे. शोक व्यक्त किया. ढांढ़स बंधाया. रविवार को व्यवसायी पुत्र के शोक में दुकानें नहीं खुली. पूजा में लगा मेला भी समाप्त कर दिया गया.