18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि क्षेत्र में शोध के लिए बोकारो की छात्रा को स्कॉलरशिप

चास: बोकारो की पीएचडी की छात्रा वीणा कुमारी टुडू को इंटरनेशनल प्लांट न्यूट्रिशन इंस्टीट्यूट की ओर से शोध कार्य के लिये वर्ष 2017 का स्कॉलरशिप प्राप्त हुआ है. इसके लिये विश्व के 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. वीणा यह प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप पाने वाली राज्य की प्रथम छात्रा है. वीणा को नमी तनाव की स्थिति […]

चास: बोकारो की पीएचडी की छात्रा वीणा कुमारी टुडू को इंटरनेशनल प्लांट न्यूट्रिशन इंस्टीट्यूट की ओर से शोध कार्य के लिये वर्ष 2017 का स्कॉलरशिप प्राप्त हुआ है. इसके लिये विश्व के 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. वीणा यह प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप पाने वाली राज्य की प्रथम छात्रा है. वीणा को नमी तनाव की स्थिति में अधिक दक्षता के साथ पोटेशियम का उपयोग करने वाले संकर मक्का की प्रजाति का पहचान करने पर स्कॉलरशिप दिया गया है. इस विषय पर शोध करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित इंटरनेशनल प्लांट न्यूट्रिशन इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में वीणा ने अपनी प्रस्तुति दी थी.
इसी के आधार पर स्कॉलरशिप मिली है. रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में वर्ष 2014 में एमएससी कृषि से प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित करने पर वीणा को गोल्ड मेडल मिला है. विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने यह मेडल दिया था. वीणा ने यहीं से बीएससी कृषि की पढ़ाई भी पूरी की है. वहीं बोकारो के तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई की है.
वीणा के पिता बासुकीनाथ टुडू चंदनकियारी अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं माता ममता मरांडी गृहणी हैं. वीणा का परिवार मूलत: गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड स्थित केंदुआडीह गांव का रहने वाला हैं.
लक्ष्य बनाकर मेहनत करने से मिलती है सफलता
वीणा ने गुरुवार को प्रभात खबर को बताया कि विद्यार्थियों को सफलता अर्जित करने के लिये लक्ष्य बनाकर मेहनत करने की जरूरत है. झारखंड में कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, सिर्फ विकसित करने की जरूरत है. यहां की मिट्टी व जलवायु के अनुसार पौधा पोषण करने की आवश्यकता है. इसके लिये किसानों को जागरूक करना होगा. साथ ही सरकार को भी होनहार विद्यार्थियों को आगे लाने का प्रयास करना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें