Advertisement
डेढ़ टन रेलवे आयरन स्लीपर के साथ दो गिरफ्तार
बालीडीह. बालीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात रेलवे आयरन स्लीपर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक लोहा लदा पिकअप वैन (जेएच 10जे 1516) को इश इस्पात नामक कंपनी से पुलिस ने जब्त कर लिया. अफरोज आलम उर्फ बाबू खां तथा विश्वजीत सिंह को माल के साथ पुलिस ने […]
बालीडीह. बालीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात रेलवे आयरन स्लीपर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक लोहा लदा पिकअप वैन (जेएच 10जे 1516) को इश इस्पात नामक कंपनी से पुलिस ने जब्त कर लिया. अफरोज आलम उर्फ बाबू खां तथा विश्वजीत सिंह को माल के साथ पुलिस ने पकड़ा.
यह जानकारी बालीडीह थाना में पत्रकारों को हेड क्वार्टर डीएसपी पूनम मिंज ने दी. कहा : बोकारो एसपी को फोन पर गुप्त सूचना मिली की तुपकाडीह क्षेत्र कुंडोरी-कनारी क्षेत्र से रेलवे का लोहा चुरा एक पिकअप वैन बालीडीह की ओर जा रहा है. छापेमारी टीम बियाडा स्थित इश इस्पात नामक कंपनी के पास पहुंची. यहां गेट के पास एक बाइक तथा अल्टो कार छापेमारी टीम को देखकर भाग निकला. वहीं कंपनी ने दो लोगों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया.
इन पर दर्ज हुआ मामला : गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में रितेश सिंह के लिए काम करने की जानकारी मिली है. वहीं युवकों के पास से तीन मोबाइल बरामद किया गया है. इन दोनों के निशानदेही पर टार्जन अंसारी, डॉ जन्नत अंसारी, साहबान अंसारी, सौदागर साहू, लुकमान अंसारी, रवि साहू पर मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement