21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में दोस्त की हत्या कर छुपा था चास में

बोकारो: यूपी के जिला बुलंदशहर, थाना अनुपशहर निवासी एक युवक को गुरुवार को चास के तेलीडीह स्थित उसकी ससुराल में छापेमारी कर यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार युवक बुलंदशहर जिला के थाना अनुपशहर, ग्राम सलामतपुर निवासी हरपाल सिंह जाट (32 वर्ष) है़ हरपाल के खिलाफ बुलंदशहर कोर्ट से गिरफ्तारी […]

बोकारो: यूपी के जिला बुलंदशहर, थाना अनुपशहर निवासी एक युवक को गुरुवार को चास के तेलीडीह स्थित उसकी ससुराल में छापेमारी कर यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार युवक बुलंदशहर जिला के थाना अनुपशहर, ग्राम सलामतपुर निवासी हरपाल सिंह जाट (32 वर्ष) है़ हरपाल के खिलाफ बुलंदशहर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था़.
ससुराल में रहकर ठेला चला रहा था हरपाल : अनुपशहर थाना के दारोगा प्रवीण कुमार ने बताया कि हरपाल सिंह काफी शातिर है़ हत्या के केस से बचने के लिए खुद के मरने की झूठी कहानी बना कर हरपाल चास के तेलीडीह स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था़ यहां वह ठेला चलाता था़ वर्ष 2014 में अपने एक दोस्त की हत्या के केस में वह जेल गया था़ कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह बाहर निकला था़ इसके बाद पत्नी से मिलकर हत्या के केस से बचने के लिए गंगा में डूब कर मरने की झूठी कहानी बनायी़
अनुपशहर थाना में पत्नी ने दर्ज कराया था गंगा में डूबने का मामला
पत्नी ने वर्ष 2016 में अनुपशहर थाना में हरपाल सिंह के गंगा में डूब जाने का झूठा यूडी केस दर्ज कराया था़ पत्नी के अनुसार, वह हरपाल सिंह के साथ गंगा नहाने गयी थी़ इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब कर मर गया़ वर्ष 2014 में हरपाल ने अपने दोस्त छोटेलाल के साथ एक होटल में बैठ कर शराब पिया़.

शराब पीने के दौरान हरपाल की अपने एक अन्य दोस्त से बकझक हो गयी़ इसके बाद हरपाल व छोटेलाल ने मिलकर चाकू से गोद कर दोस्त की हत्या कर दी थी़ इस केस के दूसरे अभियुक्त छोटेलाल ने न्यायालय में केस के विचारण के दौरान शपथ पत्र दायर कर बताया कि हरपाल जिंदा है़ वह चास स्थित अपनी ससुराल में रह रहा है़ इसी सूचना पर पुलिस ने कोर्ट का वारंट लेकर हरपाल के तेलीडीह स्थित ससुराल में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें