कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के सामने मंगलवार को आजसू पार्टी कसमार प्रखंड कमेटी की ओर से स्थानीय समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया.
अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष धनलाल कपरदार ने कहा कि जनमुद्दों को लेकर आजसू ने हमेशा संघर्ष किया है. जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर नायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. बीडीओ के नाम 12 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
मौके पर प्रखंड सचिव अब्दुल जब्बार अंसारी, देवेंद्र नाथ महतो, संतोष कुमार, दुर्गा जायसवाल, निरंजन महतो, सकील अंसारी, दिलखुश, दुलाल मुंडा, कमल रजक, कैलाश महतो, प्रवीण महतो, मंटु राम तुरी, सूरज साव, शंकर बास्के, पप्पू कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.