हालांकि वह पढ़ने में आ रहा था. जबकि जिस स्थान का कागजात तैयार कर रहा था, उस स्थान में तीन दिन पहले ही पीसीसी पथ का निर्माण करा दिया गया है. इसकी जानकारी प्रमुख-उपप्रमुख की ओर से चास बीडीओ को गयी. बीडीओ ने उस कागज के टुकड़े की जांच की. इसके बाद प्रमुख-उपप्रमुख को लिखित शिकायत करने की बात कही.
शिकायत के आधार पर डीसी से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रमुख सरीता देवी ने बताया कि ग्राम आमसभा किये बिना ही रानीपोखर पंचायत में पदु महतो के घर से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ का निर्माण तीन दिन पहले ही करा दिया गया है. निर्माण राशि की निकासी के लिये कागजात तैयार कर रहा था. सूचना मिलने पर उपप्रमुख सहित अन्य सदस्यों ने पंचायत सेवक को पकड़ा. श्रीमती देवी ने बताया कि इस मामले की जानकारी लिखित रूप से बोकारो डीसी को दी जायेगी. साथ ही कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया जायेगा.