बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के नये पावर प्लांट का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी भेल के गार्ड गौतम राय ने डीवीसी के उप प्रबंधक वित्त एकरामुल हक के 10 वर्षीय पुत्र असदुल्लाह हक की लाठी से पिटाई कर दी. यह देख आक्रोशित लोगों ने गार्ड की बुरी तरह से पिटाई कर दी़ घटना […]
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के नये पावर प्लांट का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी भेल के गार्ड गौतम राय ने डीवीसी के उप प्रबंधक वित्त एकरामुल हक के 10 वर्षीय पुत्र असदुल्लाह हक की लाठी से पिटाई कर दी. यह देख आक्रोशित लोगों ने गार्ड की बुरी तरह से पिटाई कर दी़ घटना सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे की है.
बताया जाता है कि स्थानीय कार्मेल स्कूल के पास भेल कंपनी के गेस्ट हाउस में तैनात गार्ड स्कूल के सामने मेन रोड पर हाथ में लाठी लेकर खड़ा था़ स्कूल में छुट्टी के समय वित्त उप प्रबंधक का पुत्र अपनी छोटी बहन को स्कूल से लाने गया था. जैसे ही वह स्कूल के समीप पहुंचा, गार्ड ने उसे जांघों पर दो लाठी मार दी. इससे बच्चा रोने लगा़ अपने-अपने बच्चे को स्कूल लाने गये अभिभावकों और अन्य लोग यह देख कर आक्रोशित हो गये और गार्ड को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी.
गार्ड किसी तरह से भाग कर गेस्ट हाउस में जाकर छिप गया़ उत्तेजित भीड़ गेस्ट हाउस में घुस गयी और उसे बाहर लाकर थाना ले जाने लगी़ इसी बीच घटना की जानकारी पाकर दल-बल केे साथ सअनि निरंजन पांडेय तथा उपप्रबंधक एकरामुल हक घटना स्थल पहुंचे़ एकरामुल हक का कहना था कि पुलिस ने उसकी भी पिटाई कर दी.
जबकि पुलिस का कहना था कि भीड़ को हटाने के दौरान धक्का-मुक्की हुई होगी. सूचना पाकर प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार, थानेदार सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर अजीत कुमार, संदीप कुमार, अवर निरीक्षक बबन सिंह, सअनि कमलेश सिंह, अपर निदेशक एसके मिश्रा सहित काफी संख्या में डीवीसी कामगार पहुंच गये. इसके बाद मामले को शांत किया गया. पुलिस गार्ड को पकड़ कर थाना ले गयी़ इंस्पेक्टर का कहना था कि किसी ने भी मामले को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया है़ आवेदन दिये जाने पर कार्रवाई की जायेगी़