23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो पहुंचा 2000 का नकली नोट

बोकारो : बोकारो में गुरुवार व शुक्रवार को दो हजार के दो नोट मिले. नोट को पंजाब नेशनल बैंक-04 के ई-लॉबी में जमा किया गया था. जहां मशीन ने नोट को रिजेक्ट बॉक्स में डाल दिया. गुरुवार को ई-लॉबी में दो हजार का नकली नोट जमा करने वाला शोएब शुक्रवार को बैंक पहुंच कर खाता […]

बोकारो : बोकारो में गुरुवार व शुक्रवार को दो हजार के दो नोट मिले. नोट को पंजाब नेशनल बैंक-04 के ई-लॉबी में जमा किया गया था. जहां मशीन ने नोट को रिजेक्ट बॉक्स में डाल दिया. गुरुवार को ई-लॉबी में दो हजार का नकली नोट जमा करने वाला शोएब शुक्रवार को बैंक पहुंच कर खाता में पैसा जमा नहीं होने की शिकायत की.

इसके बाद शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने शोएब से पूछताछ की. शोएब ने बताया : वह घूमघूम कर बोकारो शहर में तकिया व दर्री बेचने का काम करता है. मूलत: यूपी के मुरादाबाद जिला के रहने वाले शोएब का आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य जरूरी कागजात प्रबंधक ने जमा कर लिया है. बताया : जाली नोट संबंधी सभी नियम का पालन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

शोएब ने बताया : गुरुवार को अपने बहनोई मौसीन के खाता (7326000100024049) में 10 हजार रुपया जमा किया. इसमें से दो हजार रुपया रिजेक्ट बता दिया गया. इसके बाद बैंक से संपर्क किया, जहां नोट के नकली होने की जानकारी मिली. बताया : यह नोट मुझे व्यापार के दौरान मिली. शुक्रवार को भी ई-लॉबी की मशीन ने एक ओर नकली नोट को रिजेक्ट किया. खास बात यह कि दोनों नकली नोट एक ही शृंखला के हैं. नोटों की शृंखला 8CB 608 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें