23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद व बोकारो की तरक्की मेरा सपना : डॉ हेमलता

बोकारो: धनबाद व बोकारो की तरक्की मेरा सपना है. मैं शिक्षा के क्षेत्र से राजनीति में आयी हूं. धनबाद-बोकारो में जो शिक्षा के क्षेत्र में और बदलाव आने चाहिए आज तक नहीं हुआ. जनता को पिछले कई दशकों से नेताओं व पार्टियों ने भूल-भूलैया में डाल रखा है. अब ऐसा नहीं होने वाला है. जनता […]

बोकारो: धनबाद व बोकारो की तरक्की मेरा सपना है. मैं शिक्षा के क्षेत्र से राजनीति में आयी हूं. धनबाद-बोकारो में जो शिक्षा के क्षेत्र में और बदलाव आने चाहिए आज तक नहीं हुआ. जनता को पिछले कई दशकों से नेताओं व पार्टियों ने भूल-भूलैया में डाल रखा है.

अब ऐसा नहीं होने वाला है. जनता की मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी के साथ उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन संस्थान खुलवाने और झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना प्राथमिकता होगी. यह बातें आजसू के धनबाद लोस प्रत्याशी डॉ हेमलता एस मोहन ने जनसंपर्क अभियान में गुरुवार को कही.

डॉ हेमलता एस मोहन ने गुरुवार को धनबाद-बोकारो में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पिंड्राजोरा, सेक्टर 8 राय चौक स्थित झोपड़पट्टी, चास स्थित सुल्तान नगर, भर्रा बस्ती, बारी-को-ऑपरेटिव, सेक्टर 4 एफ के लोगों से मिली. अभियान में आजसू के बोकारो विधानसभा प्रभारी सुरेश कुमार, मोहन जैन, शोभा रानी महतो, मो़ सयूम रजा, फरजाना गजाला, नीलू, फरजाना बेगम, अफरोजा खातून, निशा खातून, सुल्ताना परवीन, नसीमा खातून, नजरा खातून, हमीदा खातून, मो़ सलीम अंसारी, मजहर हसन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें