28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में उत्पादन का स्तर उत्साहजनक : पवन

बोकारो: अगस्त माह में संयंत्र में उत्पादन का स्तर उत्साहजनक रहा. निष्पादन के लगभग सभी क्षेत्रों में बेहतरी आयी़ ये बातें बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ पवन कुमार सिंह ने मंगलवार को कही. बीएसएल कर्मियों के साथ बीएसएल सीइओ सहित संयंत्र के वरीय अधिकारियों के अंत:क्रिया के एक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया़ […]

बोकारो: अगस्त माह में संयंत्र में उत्पादन का स्तर उत्साहजनक रहा. निष्पादन के लगभग सभी क्षेत्रों में बेहतरी आयी़ ये बातें बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ पवन कुमार सिंह ने मंगलवार को कही.
बीएसएल कर्मियों के साथ बीएसएल सीइओ सहित संयंत्र के वरीय अधिकारियों के अंत:क्रिया के एक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया़ नई सोच, नई दिशा नामक इस कार्यक्रम में बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने अगस्त माह की उपलब्धि के लिए कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने बीएसएल कर्मियों की क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा पर आस्था जताते हुए कहा : यदि टीम भावना व अनुशासित तरीके से प्रयास जारी रहे, तो संयंत्र के पुराने गौरव को पुन: स्थापित किया जा सकता है.

अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने कर्मियों को कार्य-स्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करने, बेहतर हाउसकीपिंग, टीम वर्क और आपसी समन्वय जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया़ उन्होंने कर्मियों को नई सोच एवं टीम वर्क द्वारा टर्नअराउन्ड करने की बात कही. अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आरसी श्रीवास्तव ने कहा : हाल में संयंत्र के प्रदर्शन के स्तर में आयी बेहतरी से कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और वे लक्ष्य प्राप्ति के और करीब पहुंचे है. उन्होंने संयंत्र में जारी कुछ अहम परियोजनाएंं व इनसे अपेक्षित फायदों पर भी प्रकाश डाला. महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एसके अग्रवाल ने कर्मियों को आपसी समन्वय बनाते हुये लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ने का संदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें