24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि : एसपी

बोकारो: हर विद्यार्थी अपने माता-पिता के लिए तो अनमोल है ही, समाज व राष्ट्र के लिए भी बहुमूल्य है. स्कूल व समाज की यह साझा जिम्मेदारी है कि बच्चों को सुरक्षित माहौल दिया जाये. आज आधुनिक तकनीक की मदद लेकर बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है. ये बातें बोकारो एसपी वाइएस रमेश […]

बोकारो: हर विद्यार्थी अपने माता-पिता के लिए तो अनमोल है ही, समाज व राष्ट्र के लिए भी बहुमूल्य है. स्कूल व समाज की यह साझा जिम्मेदारी है कि बच्चों को सुरक्षित माहौल दिया जाये. आज आधुनिक तकनीक की मदद लेकर बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है. ये बातें बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने कही. श्री रमेश डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ‘स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा’ विषयक बैठक में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. बोकारो के सीबीएसइ स्कूलों की ओर से उठाये गये कदमों की सराहना करते हुए एसपी श्री रमेश ने बोकारो पुलिस की ओर से हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन का आश्वासन दिया. कहा : स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
मुख्य वक्ता एसपी वाइएस रमेश ने स्कूलों को सीसीटीवी कैमरा लगाने, कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने, बिना हेलमेट व लाइसेंस के छात्रों द्वारा बाइक चलाने वालों की सूची उपलब्ध कराने, पुलिस के सहयोग से सुरक्षा ऑडिट कराने आदि की सलाह दी. आरक्षी उपाधीक्षक अजय कुमार ने सभी प्राचायार्े को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का मोबाइल नंवर उपलब्ध कराते हुऐ कहा : वह कभी भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर मदद ले सकते हैं. बोकारो पुलिस की ओर से डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी पूनम मिंज सहित एसडीपीओ-चास व विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल-सेक्टर 4 हुई. 27 सदस्य सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे.
सुरक्षा विशेषज्ञों से भी सहयोग लें स्कूल : डॉ हमेलता
दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सह सहोदया अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : देश भर के स्कूलों में हाल के दिनों में बच्चों के साथ हुए हादसों के मद्देनजर यह आवश्यक है कि बोकारो के सभी स्कूल इनसे सबक लें व सुरक्षा विशेषज्ञों से भी सहयोग लें. सहोदया उपाध्यक्ष सह चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने कहा : बोकारो के सभी सीबीएसइ सदस्य स्कूल बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपना दायित्व निभायेंगे. अतिथियों का स्वागत एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर वर्गीज ने किया. मिथिला एकेडमी की प्राचार्य श्रीला लाल ने डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स की पिछली बैठक में लिये गये निर्णय से सदस्यों को अवगत कराया.
बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य हुए शामिल
बैठक में जीजीपीएस-चास के प्राचार्य जोश थामस, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, पेंटीकॉस्टल स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद व प्राचार्य रीता प्रसाद, डीएवी स्कूल-4 के प्राचार्य अरुण कुमार, श्री अयप्पा की प्राचार्य डॉ. लता मोहन, बोकारो पब्लिक स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्य संजय सिन्हा, आदर्श विद्या मन्दिर के प्राचार्य चिन्मय घोष, एआरएस स्कूल प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य सिस्टर कमला, कार्मल स्कूल की सिस्टर अंजलि, अमर प्रसाद, रंजीत भारती, शंकर शर्मा, राघव कुमार झा, नम्रता सिन्हा, सुरेश गायकवाड आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें