इस दौरान नालियों को साफ कराया गया. ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. मेयर भोलू पासवान ने कहा कि चास को साफ व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया है.
इस संकल्प के साथ पूरे निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 का स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुये अभी से ही निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में चास को बेहतर रैंक दिलाया जा सके. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा संचालित विशेष सफाई अभियान में आम जनता को भी सहयोग करने के लिये आगे आना चाहिये, तभी चास को साफ व स्वच्छ बनाया जा सकता है. मौके पर पार्षद के अलावे निगमकर्मी मौजूद थे.