बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 ए , स्ट्रीट संख्या दो , आवास संख्या 296 निवासी बीएसएल कर्मी जय लाल गोस्वामी के पुत्र दिनेश कुमार गोस्वामी (25 वर्ष) ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार की है.
रामनवमी पर्व में जय लाल गोस्वामी अपने पूरे परिवार के साथ बालीडीह स्थित अपने गांव गये थे. सुबह परिवार के सदस्य घर लौटे तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो प्रथम तल्ला पर मौजूद आवास की बालकोनी के सहारे कुछ लोग ऊपर चढ़े. दरवाजा तोड़ने पर दिनेश साड़ी के सहारे फंदे पर लटका मिला. परिजनों ने दिनेश को नीचे उतारा, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय हरला थाना पुलिस को दी गयी.
मौके पर हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक व सिटी डीएसपी सहदेव साव पहुंचे. घटना स्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने आशंका जतायी है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है. पुत्र के मित्रों ने साजिश रच कर उसकी हत्या की है. मृतक तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का पुत्र था. वह इंटर पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था. घटना की सूचना मिलने पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.