बोकारो. बोकारो जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल की बैठक गुरुवार को सेक्टर 09 बड़ा खटाल में हुई. रामजीत यादव को बोकारो महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया. राजद बोकारो जिलाध्यक्ष बुद्धनारायण यादव व युवा राजद जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता ने रामजीत यादव को मनोनयन पत्र दिया. श्री रामजीत ने कहा : पार्टी को मजबूत व धारदार बनाया जायेगा. युवाओं को पार्टी के सिद्धांत से अवगत कराने के लिए क्रमबद्ध कार्यक्रम होगा.
कमेटी विस्तार : बैठक के दौरान बोकारो महानगर कमेटी का विस्तार भी किया गया. सलमान अंसारी को महासचिव, मिथुन साव को सचिव, निरंजन ठाकुर को उपसचिव, उमेश तिवारी को संगठन सचिव, सौरभ बाउरी को उपाध्यक्ष, मनोज देवगन प्रधान महासचिव, लखन मांझी को संगठन महासचिव, प्रमोद कुशवाहा को कोषाध्यक्ष, अभिषेक यादव को प्रवक्ता, विपिन यादव को संगठन उपाध्यक्ष बनाया गया.
युवा समाज की रीढ़ : राजद जिलाध्यक्ष बुद्धनारायण यादव ने कहा : युवा समाज के रीढ़ होते हैं. संगठन से युवा को जितना जोड़ा जाये, दल उतना ही धारदार होगा. संचालन जितेंद्र नारायण यादव व धन्यवाद ज्ञापन बढ़न गोप ने किया. बहादुर सिंह यादव, अशोक यादव, विष्णु भगवान, रामकुमार स्वर्णकार, उमेश शर्मा, दिनेश पटेल, प्रमोद सिंह, मुकेश झा, शाहनवाज अंसारी, एलबी सिंह, महेंद्र यादव, संजय रजक, घनश्याम यादव, जनार्दन यादव, आशीष यादव आदि मौजूद थे.