मेला में घूमने के लिए चास-बोकारो समेत पेटरवार, जैनामोड़, बालीडीह, चंदनकियारी, सेक्टर-9 महुवार से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है. मेला में ब्रेक डांस, टावर झूला, ड्रैगन, चांद-तारा झूला, मिक्की माउस व मीना बाजार भी लगेगा. कहा : पूजा में आने वाले भक्तों का पूरा ख्याल समिति की ओर से रखा जाता है़.
साथ ही पूजा स्थल के पास ही गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था व सुरक्षा के भी इंतजाम किये जाते हैं. पूजा के सफल संचालन के लिए अध्यक्ष- जेएन झा, उपाध्यक्ष- अंबिका सिंह, सचिव डॉ सुशील प्रसाद, उप सचिव मालिक सिंह, कोषाध्यक्ष- जग्गु प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष- प्रेम कुमार सिंह, मेला प्रभारी- अनिल कुमार सिंह, उप मेला प्रभारी- संतोष शर्मा, संगठन सचिव- उमेश चौधरी, सक्रिय सदस्य- सखीचंद प्रसाद, संजय पांडेय, अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेश चौधरी, संजय किशोर, बाबू शर्मा जुटे हुए हैं.