बोकारो: बीएसएल में जारी सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान प्लांट परिसर, नगर व परिक्षेत्रीय इलाकों में कुल दो लाख पौधे लगाने की योजना है. अभियान के तहत अब तक एक लाख पौधे लगाये जा चुके हैं.
सोमवार को संयंत्र के ओजी सब-स्टोर परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने एक लाखवां पौधा लगाया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एके सिंह, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक काजल दास, अधिशासी निदेशक आरसी श्रीवास्तव, उप महानिरिक्षक (सीआईएसएफ) निलिमा रानी सिंह, महाप्रबंधकगण व स्टोर्स व पर्यावरण नियंत्रण विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
अचल सामग्रियों की प्रदर्शनी : ओजी सब-स्टोर में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सीइओ ने अधिकारियों से इस अभियान में प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सोमवार को ओजी सब-स्टोर में अचल सामग्रियों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी, जिसका अवलोकन सीइओ व अन्य वरीय अधिकारियों ने किया.