13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटरवार की बुंडू पंचायत बनेगी स्मार्ट पंचायत

पेटरवार: राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार पेटरवार प्रखंड की बुंडू पंचायत स्मार्ट पंचायत बनेगी. इस दिशा में पंचायत के विकास का खाका तैयार कर लिया गया है. यह जानकारी बुंडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा : कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका, तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराते हुए पंचायत को स्मार्ट […]

पेटरवार: राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार पेटरवार प्रखंड की बुंडू पंचायत स्मार्ट पंचायत बनेगी. इस दिशा में पंचायत के विकास का खाका तैयार कर लिया गया है. यह जानकारी बुंडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा : कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका, तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराते हुए पंचायत को स्मार्ट बनाया जायगा.
कृषि क्षेत्र का संकट परंपरागत : कृषि के विकास की सबसे बड़ी समस्या जल की होती है. इसके लिए सोलर इनर्जी से लैस डीप बोरिंग, पुराने तालाब का जीर्णोद्धार, सिरीज चेक डैम का निर्माण, अंबागढ़ा नाला पुरना पानी में चेक डैम, सिंचाई स्थलों पर बिजली की व्यवस्था, रैयती जमीनों पर तालाब निर्माण की योजना पारित की गयी. पंचायत स्तर पर आधुनिक कृषि यंत्र की व्यवस्था एवं कृषि यंत्रशाला निर्माण को गति प्रदान करना, चेक डैमों से कृषि स्थल तक लिफ्ट इरिगेशन से तथा पक्के नालों के जरिये जलापूर्ति कर कृषि को बढ़ावा दिया जायेगा. पंचायत के कई स्थानों पर सोलर युक्त डीप बोरिंग एवं तालाबों के जीर्णोद्धार करके कृषि के क्षेत्र में आमूल बदलाव कर कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाया जायेगा.
स्कूलों में संसाधन की कमी होगी पूरी : पंचायत क्षेत्र के सभी नव प्राथमिक विद्यालयों में चाहरदीवारी निर्माण, सभी विद्यालयों का रंग रोगन, मरम्मति, वृक्षारोपण, बागवानी, विद्यालयों में बेंच डेस्क, सफेद बोर्ड, खेल सामग्री, बिजली, पंखा, पानी, हैंडवाश यूनिट स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में आमूल परिवर्तन कर नया आयाम दिया जायेगा. पंचायत के बालिका मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने एवं कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर छात्र-छात्राओं को एक नया मुकाम देने योजना है.
हेल्थ सेंटर होगा स्मार्ट
पंचायत में स्मार्ट हेल्थ सेंटर स्थापित कर घरों में ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी जायेगी. इसकी कार्य योजना तैयार की गयी है. पंचायत के पास अपना एक एंबुलेस होगा. पंचायत को स्वच्छता संबंधी आधुनिक उपस्करों से लैस किया जायेगा. क्षेत्र में जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए सभी मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था होगी. पंचायत के सभी वार्डों में कूड़ेदान की न केवल व्यवस्था की जायेगी, बल्कि कूड़ा हटाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था होगी.
महिलाएं होंगी स्वावलंबी
आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षित हनरमंद बनाया जायेगा. प्रशिक्षित महिला समूहों को कुटीर उद्योग से जोड़ा जायेगा. पंचायत क्षेत्र की अजा-अजजा सहित गरीब वर्ग के लोगों के बीच गाय, मुर्गी, बकरी, सूअर आदि के लिए शेड बनवाये जायेंगे. कृषि एवं पशु पालन विभाग से अनुदान पर गाय, बकरी, सूअर, मुर्गी दिलाये जायेंगे.
कामयाबी के लिए सहयोग जरूरी : मुखिया
बुंडू को स्मार्ट बनाने को तकनीक आधारित स्मार्ट सेंटर बनाकर बेरोजगार युवकों को तकनीकी शिक्षा दी जायेगी. गागी हाट सहित अन्य मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. बिजली विहीन गांवों में सोलर लाइट दी जायेगी. बुंडू के दोनों राजस्व ग्रामों में वाई-फाई दी जायेगी. बुंडू को पूर्ण रूप से स्मार्ट पंचायत बनाने के लिए सभी कच्चे मकान को अयोग्य करार देते हुए अक्षम व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जायेंगे. उन्होंने कामयाबी के लिए ग्रामीणों के सहयोग की अपेक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें