Advertisement
डायवर्सन पुल से गिर कर राज मिस्त्री की हुई मौत
गांधीनगर: गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआरएंडआरडीए के अर्धनिर्मित रेलवे डायवर्सन पुल से गिर कर रविवार की शाम सात बजे जरीडीह बस्ती के तेतर टोला निवासी हेमलाल महतो (52) की मौत हो गयी. हेमलाल राज मिस्त्री का काम कर अपने घर लौट रहा था. बीच पुल में पहुंचने के बाद असंतुलित होकर 50 फीट नीचे नदी […]
गांधीनगर: गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआरएंडआरडीए के अर्धनिर्मित रेलवे डायवर्सन पुल से गिर कर रविवार की शाम सात बजे जरीडीह बस्ती के तेतर टोला निवासी हेमलाल महतो (52) की मौत हो गयी. हेमलाल राज मिस्त्री का काम कर अपने घर लौट रहा था. बीच पुल में पहुंचने के बाद असंतुलित होकर 50 फीट नीचे नदी में गिर गया. पिलर से टकराने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे.
गांधीनगर थाना के सअनि राजेश छत्री ने शव को अपने कब्जे में लेकर सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये. कल पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा. इधर, सूचना मिलने पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने घटना पर दु:ख जताया है. उन्होंने केंद्रीय अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर शव को मर्चरी में रखवा दिया है. मालूम हो कि रेलवे के इस अर्धनिर्मित डायवर्सन पुल से गिरकर अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, हेमलाल महतो की मौत के बाद जरीडीह बस्ती में मातम है. मुखिया करुणा देवी, अनिल अग्रवाल, लालधारी सिंह, तुलसी रविदास, भुनेश्वर रविदास, सहदेव सिंह, कृष्णा महतो, अनिल साव आदि ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
आज बेटी घर छठियारी में जाने वाला था हेमलाल
इधर, हेमलाल की मौत की सूचना के बाद उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. हेमलाल राज मिस्त्री का काम कर परिजनों का भरण-पोषण करता था. पांच वर्ष पूर्व उसके इकलौते पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मृतक की चार पुत्रिया हैं. सोमवार को वह बेटी घर जाने वाला था. बेटी के घर छठियारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement