Advertisement
अब आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं उठेगा धुआं
बोकारो: जिला के 2256 आंगनबाड़ी केंद्रों की रसोई को शीघ्र ही धुआं से राहत मिलने वाली है. कैबिनेट के फैसले के बाद महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इन केंद्रों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक […]
बोकारो: जिला के 2256 आंगनबाड़ी केंद्रों की रसोई को शीघ्र ही धुआं से राहत मिलने वाली है. कैबिनेट के फैसले के बाद महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इन केंद्रों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
चूल्हा व गैस पाइप की खरीदारी जिला स्तर पर : विभाग इस
मामले में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन व भारत पेट्रोलियम के साथ करार किया है. विभाग संबंधित कंपनियों से जहां आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सिलेंडर एवं रेगुलेटर खरीदेगा, वहीं चूल्हा व गैस पाइप की खरीदारी जिला स्तर पर टेंडर के माध्यम से होगी.
प्रदूषण रहित वातावरण व गर्म पोषाहार परोसना उद्देश्य
समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को प्रदूषण रहित वातावरण में गर्म पोषाहार परोसने के उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला लिया है. अब तक इन केंद्रों में ईंधन के रूप में लकड़ी व कोयले का इस्तेमाल होता रहा है. सरकार का मानना है कि इससे जहां एक ओर वातावरण प्रदूषित होता है, वहीं भोजन बनाने वाले के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है.
आंगनबाड़ी केंद्रों के नाम पर रहेगा कनेक्शन
विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रति केंद्र दो सिलिंडर के अलावा एक-एक रेगुलेटर, चूल्हा व गैस पाइप उपलब्ध कराने की योजना है. यह लागत प्रति केंद्र रेगुलेटर सहित दो खाली सिलिंडर देने की योजना है. गैस का कनेक्शन आंगनबाड़ी केंद्रों के नाम पंजीकृत होगा.
चार पांच दिन पूर्व ही विभागीय सचिव का इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है. इस योजना में जिला स्तर से चूल्हा व गैस पाइप की खरीदारी की जानी है. इसके लिए जल्द ही टेंडर आदि निकालने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
सुमन गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement