करगली में विस्थापितों का महासम्मेलन
बोकारो,बेरमो: सीसीएल के करगली अतिथि गृह में कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा का महासम्मेलन सोमवार को हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्षों से विस्थापन समस्या विकराल है. विस्थापितों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें हक नहीं मिल पा रहा है. अंचल के अधिकारी के पास विस्थापितों की समस्या सुनने का समय ही नहीं है.
राज्य सरकार को संवेदनशील होकर यथाशीघ्र विस्थापित आयोग का गठन करना चाहिए. मैंने मुख्यमंत्री रहते इसके लिए एक ड्राफ्टिंग कमेटी बनाने का निर्देश दिया था. श्री मुंडा ने कहा कि अभी केंद्र व राज्य में हमारी सरकार है,
इसलिए निश्चित रूप से विस्थापन जैसे गंभीर मुद्दे पर नितिगत स्तर पर संबंधित मंत्री से बात की जायेगी. विस्थापितों को स्थापित करने की जरूरत है. इनकी अवहेलना नहीं होनी चाहिए. विस्थापन जैसे गंभीर बीमारी को सही ढंग से समझने के लिए सरकार को भी संवेदनशील होना होगा. साथ ही मुख्यमंत्री ऐसे संवेदनशील पदाधिकारियों को नियुक्त करें,
जिनमें विस्थापितों का दर्द सुनने की क्षमता हो. विस्थापितों को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष के बल पर आप जीत सुनिश्चित करें. सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन इंद्रदेव महतो ने किया.