कार्यक्रम की सफलता के लिए भाकपा बोकारो जिला परिषद की बैठक गुरुवार को सिवनडीह स्थित मंजूर भवन में हुई. अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. कहा : अखिल भारतीय स्तर पर एआइएसएफ व एआइवाइएफ की ओर से लांग मार्च किया जा रहा है. यह यात्रा तीन दिन तक झारखंड में चलेगी. इसी क्रम में 26 अगस्त को कन्हैया बोकारो आयेंगे.
इसके अलावा एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम व एआइएसएफ के विश्वजीत कुमार संबोधित करेंगे. इधर, कार्यक्रम को लेकर एआइवाइएफ व स्टूडेंट्स फेडरेशन की संयुक्त बैठक अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. एडहॉक कमेटी गठित की गयी. अब्दुल्लाह अंसारी को अध्यक्ष व इब्राहिम रजा को सचिव बनाया गया. सहायक सचिव गुलाम मुर्तजा, रंजीत महथा व राजदेव यादव को बनाया गया. बैठक में कई मौजूद थे.