फुसरो: सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत करगली ऑफिसर्स क्लब में कारो बस्ती की शिफ्टिंग को लेकर प्रबंधन, प्रशासन व विस्थापितों की बैठक हुई. बैठक में बीएंडके जीएम आरवी सिंह, बेरमो सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी, बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार सहित कई अधिकारी व विस्थापित मौजूद थे. जीएम आरवी सिंह ने कहा कि कारो बस्ती की शिफ्टिंग नहीं […]
फुसरो: सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत करगली ऑफिसर्स क्लब में कारो बस्ती की शिफ्टिंग को लेकर प्रबंधन, प्रशासन व विस्थापितों की बैठक हुई. बैठक में बीएंडके जीएम आरवी सिंह, बेरमो सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी, बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार सहित कई अधिकारी व विस्थापित मौजूद थे. जीएम आरवी सिंह ने कहा कि कारो बस्ती की शिफ्टिंग नहीं होने के कारण उत्पादन कार्य धीमा हो गया है. इससे लक्ष्य प्राप्ति में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया प्रावधान के अनुसार रैयतों को जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा दिया जायेगा. दो एकड़ जमीन के बदले नौकरी तथा उससे कम जमीन वाले को मुआवजा दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कारो बस्ती को शिफ्ट करने के लिए स्थल चिह्निंत कर लिया गया है. उसी जगह पर विस्थापितों को बसाया जायेगा. बेरमो सीओ एमएन मंसूरी ने कहा कि जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण गांव में नहीं रहे. इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि कारो बस्ती में ग्राम सभा कर विस्थापितों के जमीन की कागजात की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि कारो गांव में 386 परिवार रहते हैं. उन सभी को शिफ्ट करने के दिशा में प्रबंधन व राज्य सरकार पहल कर रही है ताकि माइंस विस्तारीकरण में ग्रामीणों को कोई क्षति नहीं हो. मौके पर बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, कारो पीओ राजमुनी राम सहित केशव महतो, मेघनाथ सिंह, गोपाल महतो, हेमलाल महतो, अशोक कुमार महतो, जिबू विश्वकर्मा, रश्मि देवी, सुभद्रा देवी, किशोरी महतो सहित दर्जनों मौजूद थे.
पुनर्वास स्थल चयन के लिए 10 सदस्यीय कमेटी गठित, 20 को दौरा करेगी
बैठक में निर्णय लिया गया कि कारो बस्ती को पिछरी, मदरासी मुहल्ला, पोपलो टांड सहित तीन जगहों पर बसाया जायेगा. इसके लिए 10 सदस्यीय कमेटी का गठन कर 20 अगस्त को पुनर्वास स्थलों का चयन कर ग्रामीणों की सहमति से वहां सुविधाओं के साथ उन्हें बसाया जायेगा. बैठक में कारो प्राथमिक विद्यालय को कारो माइंस से दूर शिफ्ट करने पर सहमति बनी. कमेटी में प्रबंधन से सिविल, पर्सनल, सर्वयर, रेवेन्यू व फाइनेंस ऑफिसर्स और ग्रामीणों की ओर से पूर्व मुखिया दिलीप कुमार, वार्ड पार्षद संजय भोगता, मेघनाथ सिंह, मोहिनी देवी, कलावती देवी आदि शामिल रहेंगे.