Advertisement
”झंडा ऊंचा रहे हमारा” में दिखेगा जैनामोड़ का राजेंद्र
बोकारो: हिंदू अपना केसरिया झंडा लेकर दौड़ता है. मुसलिम अपना हरा झंडा लेकर दौड़ता है. दोनों अपने-अपने झंडे को एक -दूसरे से ऊपर दिखाने का प्रयास करते हैं. इसी क्रम में तिरंगा झंडा बन जाता है. कारण, संयोग से केसरिया झंडा ऊपर हो जाता है और हरा झंडा नीचे. दोनों के बीच आसमान का रंग […]
बोकारो: हिंदू अपना केसरिया झंडा लेकर दौड़ता है. मुसलिम अपना हरा झंडा लेकर दौड़ता है. दोनों अपने-अपने झंडे को एक -दूसरे से ऊपर दिखाने का प्रयास करते हैं. इसी क्रम में तिरंगा झंडा बन जाता है. कारण, संयोग से केसरिया झंडा ऊपर हो जाता है और हरा झंडा नीचे. दोनों के बीच आसमान का रंग सफेद आ जाता है. तब हिंदू-मुसलिम आपस में गले लग जाते हैं और आपसी सौहार्द के साथ मिलकर रहने का संकल्प लेते हैं. कुछ यही थीम है शॉट फिल्म ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ का. अंबुजा सीमेंट की यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को यू-ट्यूब पर रिलीज होगी.
फिल्म में जैनामोड़ के राजेंद्र प्रसाद ने लीड रोड ‘सलीम’ की भूमिका निभायी है.शॉट फिल्म ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ के निदेशक हैं विपीन प्रसार, जो फिल्म जगत के जाने-माने निदेशक महेश भट्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. कॉस्टिंग डायरेक्टर गौरव शर्मा हैं. राजेंद्र प्रसाद की यह दूसरी शॉट फिल्म हैं.
इसके पहले शॉट फिल्म ‘स्क्रू डाइवर’ में राजेंद्र यंग लीडर की भूमिका निभा चुके हैं. यह फिल्म यूएसए माउंटेड फिल्म फेस्टिवल में शामिल
हो चुकी है. इसके पहले राजेंद्र प्रसाद हिंदी फिल्म ‘कोयलांचल’ में यूनियन क्लर्क की भूमिका में नजर आये थे. राजेंद्र ने बुधवार को मुंबई से मोबाइल पर प्रभात खबर को बताया : शॉट फिल्म ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ हिंदू-मुसलिम एकता का संदेश देती है. इसलिए इसे स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया जा रहा है.
‘बोस’ में अंग्रेज के जासूस के रूप में दिखेंगे
राजेंद्र प्रसाद ने बताया : मशहूर निदेशक एकता कपूर के वेब सीरिज (09 एपीसोड) ‘बोस’ में वह अंग्रेज के जासूस (सेकेंड लीड रोल) के रूप में नजर आयेंगे. फिल्म के हीरो राजकुमार रॉव हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. यह फिल्म सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित है. फिल्म के निदेशक पुलकित सिंह व कास्टिंग डायरेक्टर श्रीकांत हैं. फिल्म की शूटिंग अभी थाईलैंड में होनी बाकी है. बताया : वर्ष 2014 से मुंबई में हूं. बताया : मशहूर निदेशक विशाल भारद्वाज, जो हैदर, रंगून सहित कई हिट फिल्म बना चुके हैं, के साथ बातचीत चल रही है. श्री भारद्वाज ने अगले प्रोजेक्ट में अपने साथ काम करने का मौका देने का आश्वासन दिया है.
‘पेशवा बाजीराव’ में दिखा चुके हैं कला
राजेंद्र प्रसाद सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘पेशवा बाजीराव’ में अपना कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. इसमें राजेंद्र सोनार की भूमिका में नजर आये. राजेंद्र ने बताया : दूर से फिल्मी दुनिया की जितनी चकाचौंध नजर आती है, पास आने पर सच्चाई से रूबरू होना पड़ता है. बताया : तीन वर्ष से मायानगरी में संघर्ष कर रहा हूं. अब तक एक हिंदी फिल्म, दो शॉट फिल्म, एक टीवी सीरियल में काम कर चुका हूं. फिल्म व टीवी के आधा दर्जन से अधिक निदेशक से संपर्क में हूं. ‘बोस’ के बाद हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कुछ टीवी सीरियल में भी नजर आऊंगा. कहा : ईमानदारी पूर्वक मेहनत कर रहा हूं, उम्मीद है बहुत जल्द फल मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement