डीसी ने कहा : कार्यक्रम का आयोजन बेहतर व भव्य होना चाहिए. संबंधित पदाधिकारी तैयारी में कोई कोताही नहीं बरतेंगे. बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, डीटीओ संतोष गर्ग, सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला, डीएसपी ट्रैफिक सुनील रजवार के अलावा विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी व थाना के इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे.
Advertisement
पुलिस लाइन में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम
बोकारो: स्वतंत्रता दिवस, 2017 के अवसर पर मुख्य समारोह सुबह 09:00 बजे सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में होगा. मुख्य अतिथि भू-राजस्व व युवा मंत्रालय व खेलकूद विभाग के मंत्री अमर बाउरी होंगे. मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में झंडोत्तोलन […]
बोकारो: स्वतंत्रता दिवस, 2017 के अवसर पर मुख्य समारोह सुबह 09:00 बजे सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में होगा. मुख्य अतिथि भू-राजस्व व युवा मंत्रालय व खेलकूद विभाग के मंत्री अमर बाउरी होंगे. मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में झंडोत्तोलन व मुख्य समारोह सहित अन्य कार्यक्रम की सफलता के लिए समीक्षा बैठक हुई. कार्यों का विभाजन विभिन्न पदाधिकारियों के बीच किया गया.
मैदान का समतलीकरण व सफाई करेगा बीएसएल प्रबंधन : मुख्य समारोह स्थल के मैदान का समतलीकरण, सफाई, गमला आदि सौंदर्यीकरण, समारोह स्थल की घेराबंदी आदि का कार्य बीएसएल प्रबंधन को सौंपा गया है . पूर्वाभ्यास व कार्यक्रम के दौरान पेयजल की व्यवस्था डीजीएम बीएसएल व चास नगर निगम द्वारा किया जायेगा. समारोह स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल व बैठने की व्यवस्था जिला नजारत उप-समाहर्ता संतोष गर्ग को करने का निर्देश दिया गया. हर वर्ष की तरह मुख्य समारोह स्थल पर राष्ट्रीय गान डीएवी स्कूल, सेक्टर-4 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत करेंगी.
14 अगस्त की शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोपहर में एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन जिला प्रशासन बनाम बीएसएल के बीच किया जाएगा. मैच का आयोजन सेक्टर 1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल के मैदान में होगा. साथ ही इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के 14 अगस्त की शाम को किया जाएगा. डीसी ने इसके लिए चयन समिति बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करने का निर्देश दिया है.
यूपीएससी में चयनित जिला के अभ्यर्थी होंगे सम्मानित : इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग में बोकारो जिला से चयनित अभ्यर्थियों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. उसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को भी सम्मानित किया जायेगा.
13 अगस्त को होगा परेड का निरीक्षण
सलामी के लिए पूर्वाभ्यास 09 से 13 अगस्त तक किया जायेगा. पूर्वाभ्यास में जैप-4 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, होमगार्ड, एनसीसी, जीजीपीएस स्कूल, सेक्टर-5, डीएवी स्कूल, सेक्टर- 4 के एक-एक प्लाटून शामिल होंगे. पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से 13 अगस्त को किया जायेगा.
जिला अनुकंपा समिति की बैठक में चार मामलों पर निर्णय
बोकारो. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग के एक व शिक्षा विभाग के दो मामले में आश्रित को निम्न वर्गीय लिपिक में नियुक्त करने की अनुशंसा की गयी. वहीं तेनुघाट जेल के मामले में पुत्री के पूर्ण आश्रित होने के संबंध में एसडीओ से रिपोर्ट तलब की गयी. बैठक में नक्सली घटना में मारे गये लोगों के संबंध में पुन: गृह विभाग को स्मार पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी वाइएस रमेश, डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, स्थापना उप समाहर्त्ता नीरज कुमार, कल्याण पदाधिकारी पीबीएन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement