17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप्र समाज के जिलाध्यक्ष बने मृणालकांत, श्रवण महासचिव

बोकारो. मृणालकांत चौबे संपूर्ण विप्र समाज बोकारो के अध्यक्ष व श्रवण कुमार झा महासचिव बने. रविवार को समाज का चुनाव सेक्टर 01/सी-185 स्थित कार्यालय में हुआ. 23 पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी. चुनाव प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय व चुनाव प्रभारी शशिभूषण ओझा की देखरेख में हुआ. सुरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा : विप्र समाज […]

बोकारो. मृणालकांत चौबे संपूर्ण विप्र समाज बोकारो के अध्यक्ष व श्रवण कुमार झा महासचिव बने. रविवार को समाज का चुनाव सेक्टर 01/सी-185 स्थित कार्यालय में हुआ. 23 पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी. चुनाव प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय व चुनाव प्रभारी शशिभूषण ओझा की देखरेख में हुआ.
सुरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा : विप्र समाज का लक्ष्य बिना फर्क किये जरूरतमंद की मदद करना है. समाज में एकता की लौ जलाना है. मृणालकांत चौबे ने कहा : समाज की एकता के लिए काम किया जायेगा. समाज को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के साथ भी जोड़ने की दिशा में काम होगा. श्रवण कुमार झा ने कहा : सामाजिक बुराई को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया जायेगा. समाज के विभिन्न अंगों को एक धारा में लाकर देशहित में कार्य होगा. इसे समाज का आईना बनाने के लिए टीम वर्क किया जायेगा.
ये है टीम : उपाध्यक्ष : अजय कुमार चौबे व अविनाश दूबे. संयुक्त महासचिव : विष्णु शंकर मिश्र व मृणाल मनीष पांडेय. संगठन सचिव : पप्पू चौबे व मिथिलेश तिवारी. सचिव : बबलू पांडेय, प्रेयशपति मिश्र, प्रो किशोर त्रिवेदी व तपन कुमार झा. सह-सचिव : नारायण उपाध्याय, सुनील तिवारी व त्रिपुरारी पांडेय. कोषाध्यक्ष : राजेश्वर द्विवेदी. प्रेस व कार्यालय : राजीव चौबे व मनीष कुमार पांडेय. सूचना प्रद्यौगिकी प्रकोष्ठ : रामकृष्ण त्रिपाठी. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ : हंसमुख पांडेय. सलाहकार मंडल : एके झा, यूएन उपाध्याय व सोमनाथ पांडेय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें