28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार : मंजूर

चास: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी की कार पर हुये पथराव के विरोध में शनिवार को महावीर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये इस्तीफा देने की मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी व जिला महासचिव मनोज राय की देखरेख […]

चास: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी की कार पर हुये पथराव के विरोध में शनिवार को महावीर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये इस्तीफा देने की मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी व जिला महासचिव मनोज राय की देखरेख में हुआ. जिलाध्यक्ष श्री अंसारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने पर आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

जिला महासचिव श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. अपनी विफलता को छुपाने के लिये विपक्षी नेताओं पर हमला करवा रही है. साथ ही लोगों को अपनी ओर से ध्यान हटाने के लिये विपक्ष के बड़े-बड़े नेताओं के यहां आयकर का छापेमारी करवा रही है.

मौके पर उपाध्यक्ष जुबिल अहमद, जिला सचिव अमर स्वर्णकार, मो शेरू, सुरेंद्र तिवारी, अब्दुल खालिद, नैयर जमाल, लखीकांत पाल, शक्ति स्वर्णकार, प्रदीप, दिनेश पाल, जीतेंद्र रजक, बबलू प्रमाणिक, जयदेव दत्ता, महावीर सिंह चौधरी, जीतू स्वर्णकार, पीयूष पाठक, रवि कुमार, गोलबाबू अंसारी, जीतेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें