18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में हर दिन बिक रही है नौ लाख रुपये की शराब

हरला थाना व बेरमो थाना में बनाया गया है चेस्ट बोकारो : बोकारो में हर दिन नौ लाख रुपये की शराब बिक रही है. बुधवार को लगभग 10 लाख रुपये की शराब बिकी थी. वहीं गुरुवार को आठ लाख रुपये की शराब बिकी. पैसा कलेक्शन की जिम्मेदारी उत्पाद विभाग को दी गयी है़ इसके लिए […]

हरला थाना व बेरमो थाना में बनाया गया है चेस्ट

बोकारो : बोकारो में हर दिन नौ लाख रुपये की शराब बिक रही है. बुधवार को लगभग 10 लाख रुपये की शराब बिकी थी. वहीं गुरुवार को आठ लाख रुपये की शराब बिकी. पैसा कलेक्शन की जिम्मेदारी उत्पाद विभाग को दी गयी है़ इसके लिए बेरमो व हरला थाना में चेस्ट का निर्माण किया गया है. दोनो चेस्ट का पैसा फिलहाल सेक्टर 04 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा हो रहा है. जिला में 12 दुकान के माध्यम से शराब की बिक्री हो रही है.
हर वाउचर के लिए अलग रजिस्ट्रेशन नंबर : बैंक में पैसा जमा करने के लिए उत्पाद विभाग को वाउचर नंबर दिया गया है. वाउचर नंबर के हिसाब से ही पैसा जमा हो रहा है. ताकि हर दुकान की बिक्री का सही आकलन हो सके. वाउचर की बात करें तो सबसे ज्यादा पैसा सेक्टर 04 के बाउचर से आ रहा है. जो कि 1.20 लाख रूपये है. वहीं सबसे कम शराब की बिक्री तेलीडीह क्षेत्र की है. यहां औसतन 17 हजार रुपया की शराब बिक रही है.
पंजाब नेशनल बैंक – 04 में जमा हो रहा है पैसा
एक बार में जमा हो रहा है पैसा
बोकारो में दो पाली में शराब की दुकान खुल रही है. दोपहर बाद व शाम की पाली में. उत्पाद विभाग दुकान बंद होने के पहले पैसा कलेक्शन कर रहा है. शाम की पाली का पैसा बेरमो व हरला थाना के चेस्ट में सुरक्षा प्रक्रिया के साथ रखा जा रहा है़ इसके बाद अगले दिन चेस्ट से पैसा बैंक में जमा किया जा रहा है. हालांकि, रात का पैसा उसी दिन जमा करने के लिए बैंक से आग्रह किया गया था, लेकिन बैंक ने मना कर दिया.
दो दिन में 18 लाख रुपये से अधिक राशि की शराब बिक्री हुई. उत्पाद विभाग सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आयाम को ध्यान में रख कर कार्य निबटारा कर रहा है. कहीं कोई परेशानी नहीं है.
सुनील कुमार चौधरी, सहायक उत्पाद आयुक्त- बोकारो
लेनदेन का कारोबार बैंक टाइम के अनुसार होता है. रात में पैसा जमा नहीं किया जा सकता. इसलिए रात का पैसा अगले दिन लिया जा रहा है. उत्पाद विभाग के कर्मियों को सहूलियत दी जा रही है.
दीपक कुमार गुप्ता, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें