फ्रेंडशिप डे कल. दुकानों में सजे एक से एक डिजाइनर फ्रेंडशिप बैंड व गिफ्ट
Advertisement
दोस्ती की डोर को मजबूत करेंगे
फ्रेंडशिप डे कल. दुकानों में सजे एक से एक डिजाइनर फ्रेंडशिप बैंड व गिफ्ट स्वदेशी बैंड बोकारो : दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं. यह पहले से तय नहीं होता. यह रिश्ता दिल से बनता है. दिल से निभाया जाता है. इसकी डोर दिल से जुड़ी होती है. इसमें न कोई […]
स्वदेशी बैंड
बोकारो : दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं. यह पहले से तय नहीं होता. यह रिश्ता दिल से बनता है. दिल से निभाया जाता है. इसकी डोर दिल से जुड़ी होती है. इसमें न कोई बड़ा होता है और न कोई छोटा. यह जाति और धर्म से भी परे होता है. यह रिश्ता दिल की गहराइयों में जाकर और प्रगाढ़ हो, इसलिए साल में एक बार हम अपने दोस्तों से अपने जज्बात का इजहार करते हैं. इस दिन को कहते हैं फ्रेंडशिप-डे. यह अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. अभी तक इस रिश्ते को चाइना का बैंड संभालते थे. इस बार यह रिश्ता और गहरा और मजबूत होगा, मगर स्वदेशी बैंड के जरिये. दोस्त दोस्ती के साथ देश के मान का रिश्ता भी निभाएंगे.
बीस से 300 रुपये तक के बैंड उपलब्ध : धागों में बंधे रंग-बिरंगे मोती वाला बैंड सिटी सेंटर सेक्टर-4, बोकारो मॉल, सेक्टर-9, लक्ष्मी मार्केट समेत शहर के अन्य मार्केट में बिक रहे हैं. इन सभी की शुरुआती कीमत बीस से लेकर 300 रुपये है. इसके अलावा टेडी बीयर, फोटो कोटेशन, फाउंटेन, गणेश की मूर्ति भी खास है़ इनकी खरीदारी के लिए लोग आ रहे है.
युवा दे रहे स्वदेशी फ्रेंडशिप बैंड पर जोर
गिफ्ट दुकानदार संजय प्रमाणिक ने बताया : फ्रेंडशिप डे को ध्यान में रखते हुए इस बार बाजार में काफी कुछ नया आया है. युवाओं के बीच में स्वदेशी फ्रेंडशिप बैंड की खरीदारी को लेकर ज्यादा उत्साह बना हुआ है. इस बार लोग इसका खास ख्याल रख रहे हैं कि उनको चीनी नहीं स्वदेशी फ्रैंडशिप बैंड चाहिए. दुकानदार रंजन ने बताया : अलग-अलग रंग व डिजाइन वाले फ्रेंडशिप बैंड की बाजार में भरमार है. स्वदेशी बैंड के आने से चीनी बैंड की खरीदारी न के बराबर हो रही है. स्वदेशी बैंड दिखने में बेहद साधारण हैं, लेकिन स्वदेशी होने की वजह से इसकी ज्यादा मांग है.
गिफ्ट कीमत
स्वदेशी फ्रेंडशिप बैंड 10-100
परफ्यूम 40-550
कपल शोपीस 150-1000
रिस्ट वाच 150-500
पर्स 100-150
फोटो फ्रेम 125-2500
टेडीवियर 75- 3000
ब्रसलेट 225-1000
फ्रेंडशिप पेन 125-250
डायरी 20-200
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
फ्रेंड के लिए उसकी पसंद की चीजें ले रही हूं. फ्रेंड्स को महंगी नहीं, बल्कि खुशी देने वाली चीजें पसंद हैं. इसीकी अपेक्षा दोस्तों से है.
तनुश्री, सेक्टर-9
फेंडशिप डे में बस एक दिन शेष है. इसलिए इसकी शॉपिंग हो रही है. दोस्त के लिए ऐसी चीज ले रहे हैं, जिसे देख वह हमेशा याद करे.
अनीता, सेक्टर-4
फोटो कोटेशन पर मैंने अपने सभी दोस्तों का ग्रुप फोटो बनवाया है. फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट करुंगी. यह याद की तरह हम सबके बीच रहेगा.
निकिता नेहा , चिरा चास
फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए अपने दोस्तों को सरप्राइज गिफ्ट देंगे. इसके अलावा दोस्तों के साथ मूवी भी देखने जायेंगे.
प्रतिभा झा, सेक्टर-9
दोस्ती का यह सेलेब्रेशन हम सभी फ्रेंड मिलकर करेंगे. इस पर्व को यादगार बनाने के लिए एक दूसरे की पसंद के गिफ्ट देंगे.
आदित्य, सेक्टर-9
फ्रेंडशिप डे मेरे लिए बहुत खास है. दोस्ती की डोर मजबूत करने के लिए स्वदेशी बैंड बांध कर उनके साथ मिल कर रेस्टोरेंट में पार्टी करेंगे.
मोशेंद्र, चास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement