बोकारो: बोकारो के सीबीएसइ स्कूलों की मनमानी अब नहीं चलेगी. स्कूलों को हर हाल में अब फीस, किताब व शिक्षक के बारे में डिटेल जानकारी देनी होगी. अगर स्कूल फीस बढ़ाता है, तो इसकी जानकारी संबंधित स्कूलों के सीबीएसइ के वेबसाइट पर देनी होगी.
साथ हीं कौन-सी किताब से पढ़ाई हो रही है और स्कूल के शिक्षक का एजुकेशन कहां तक है, इसके बारे में भी जानकारी स्कूल प्रबंधन को हर हाल में बोर्ड को देनी होगी. बोकारो में सीबीएसइ स्कूलों की संख्या 50 से ऊपर है. बोर्ड के नये फरमान से स्कूल प्रबंधन सतर्क हो गया है.